[post-views]

चुनावी वायदों के तहत वार्ड 35 में विकास कार्य जारी : लीलू सरपंच

41

गुड़गांव, 19 अक्टूबर (अजय) : निगम चुनाव में निर्दलीय पार्षद उम्मीदवार कुसुम यादव द्वारा किये गये विकास कार्यो के वायदे क्षेत्र में चल रहे विकास कार्यो के साथ आज वार्ड 35 में जारी है उक्त बातें नाथूपुर के पूर्व पूर्व सरपंच लीलूराम ने बोलते हुए कही उन्होंने कहा कि नगर निगम चुनाव में नाथूपुर क्षेत्र की जनता से जो वादा किया था, उन्होंने अब वह पूरा करना शुरू कर दिया है। उन्होंने कहा कि वार्ड विकास कार्यों के लिए उनके अथक प्रयासों से अब वार्ड की समस्याओं पर बारीकी से ध्यान दिया जा रहा है। जिसके चलते लोगों को विभिन्न प्रकार की समस्याएं उठानी पड़ रही थी। उनके चुनावी एजेंडे के दौरान जो भी मुख्य वायदे उन्होंने किए थे। उन पर कार्य करते हुए वार्ड विकास के लिए उनकी तरफ से लगातार प्रयास किया जा रहा है। नाथूपुर कस्बे में जहां पेयजल आपूर्ति लाइन से लेकर पक्की गलियों का निर्माण तथा जगह-जगह साफ सफाई व्यवस्था में उचित कार्य किए जा रहे हैं। उन्होंने कहा कि नगर निगम द्वारा आने वाले समय में उन कार्यों को भी स्वीकृति दिलाने का काम किया जाएगा। जिन्हें आज तक नगर निगम क्षेत्र नाथूपुर की जनता को नहीं मिला था। लीलूराम सरपंच ने कहा कि निगम चुनाव के दौरान कुसुम यादव ने जो वायदे किए थे, वह उनकी पहली प्राथमिकता है। चुनाव में किए गए वादों को पूरा करने के लिए वह आज भी वचनबद्ध है और उन्हें हर हाल में पूरा करने का कार्य करेंगे। वार्ड में पहले तकनीकी खामियां तथा तरह-तरह के कानूनों का हवाला देते हुए वार्ड के विकास को प्रभावित किया जाता था और अपने निजी स्वार्थ को पूरा करने का कार्य किया जाता था, लेकिन अब आने वाले दिनों में वार्ड की बिगड़ी सूरत को बदलने की दिशा में कड़े कदम उठाए जाएंगे, ताकि क्षेत्र के लोगों को विकास कार्यों की सौगात मिल सके।

पार्षद अपील : हमारा प्रयास वार्ड का समुचित विकास

पार्षद कुसुम यादव ने अपील करते हुए कहा कि उनका प्रयास वार्ड में समुचित विकास कार्य करना है । वार्ड में ट्रेफिक व्यवस्था को दुरुस्त करने के लिए रोड निर्माण कार्य, पुरानी स्ट्रीट लाइटों की जगह नई लाईट लगाई जा रही है । मुख्य जगहों पर सी.सी.टी.वी. केमरे लगाने का कार्य प्रगति पर है । सुरक्षा सुविधाओं को दुरुस्त किया जा रहा है । जिसमे आम जनता के सहयोग की भी जरूरत है । सुबह व् शाम रोजाना पेयजल की आपूर्ति सभी घरों में हो और हो भी रही है । पॉवर सप्लाई लोगों को हमेशा पूरी मिले जल बचाव की दिशा में रेन हार्वेस्टिंग की सुविधाएं की जा रही है । आर.डब्लू.ए. से समय-2 पर बैठके कर उनकी समस्याओं को सुना जा रहा है और उन्हें दूर किया जाएगा ।

Comments are closed.