[post-views]

गुजरात में भगवान बुद्ध का भव्य स्मारक बनाना चाहते हैं मोदी

38

PBK NEWS |गुजरात। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शुक्रवार को कहा कि वह गुजरात के अरावली जिले में भगवान बुद्ध का एक भव्य स्मारक बनाना चाहते हैं, जहां खुदाई में बौद्ध अवशेषष मिले थे। गुजरात दौरे के दूसरे दिन मोडासा शहर में एक सभा को संबोधित करते हुए मोदी ने कहा कि अरावली में हुई खुदाई से यह साबित हुआ है कि भारत के पश्चिमी हिस्से में भी बुद्ध श्रद्धेय थे।

पारंपरिक आदिवासी परिधान पहने मोदी ने कहा, ‘यह आम धारणा थी कि बुद्ध देश के सिर्फ पूर्वी हिस्से में ही लोकप्रिय थे। लेकिन कुछ समय पहले शामलाजी मंदिर (अरावली) के निकट देव नी मोरी में हुई खुदाई से साबित हुआ है कि भगवान बुद्ध का प्रभाव पश्चिमी क्षेत्र तक भी पहुंचा था।’

प्रधानमंत्री ने कहा, ‘मेरा सपना है कि देव नी मोरी में भगवान बुद्ध का एक भव्य स्मारक बने ताकि दुनिया भर से लोग यह स्थान देखने आएं। मुझे विश्वास है कि आपके आशीर्वाद से मेरा यह सपना पूरा होगा।’

उन्होंने अपने पैतृक गांव वडनगर का भी उल्लेख करते हुए कहा कि चीनी यात्री ह्वेन सांग ने अपनी डायरी में लिखा था कि वडनगर में एक मठ था जहां शताब्दियों वर्ष पूर्व करीब दस हजार बौद्ध भिक्षु रहते थे। मोदी यहां जिले के तीन शहरों तथा 600 गांवों के लिए 552 करो़ड़ रुपए की लागत वाली पेय जल स्कीम का लोकार्पण करने के सिलसिले में आए थे।

Comments are closed.