[post-views]

बजाज ने डिस्क ब्रेक के साथ पेश की नई प्लेटिना

36

नई दिल्ली : घरेलू दो-पहिया वाहन निर्माता कंपनी बजाज ने इस साल जनवरी 2018 में आयोजित हुई ऑटो एक्सपो शो में अपनी प्लेटिना के डिस्क ब्रेक वर्जन को पेश कया था। जिसके बाद से इस बाइक को लेकर कई तरह के अफवाह उड़ने शुरु हो गए थे। कंपनी ने हाल ही में इस बाइक को टेस्टिंग के दौरान स्पॉट किया गया है।
बजाज द्वारा पेश की गई नई प्लेटिना कॉम्फोर्टक पुराने प्लेटिना का नया संस्करण है। स्पॉट किए गए बजाज प्लेटिना को पुणे हाईवे पर टेस्ट ड्राइव के दौरान स्पॉट किया गया है।

रिपोर्ट के अनुसार इस नई प्लेटिना में बजाज फ्रंट डिस्क ब्रेक के साथ लॉन्च करने जा रही है। कंपनी इस बाइक को 102 सीसी सेगमेंट में बेचती है। कंपनी ने मौजूदा प्लेटिना में मिश्रधातु से निर्मित पहिये और ड्रम ब्रेक का इस्तेमाल किया है।
इस नई प्लेटिना में 102 सीसी का सिंगल सिलेंडर डीटीएस-आई इंजन दिया गया है। यह इंजन बाइक को अधिकतम 7.9 बीएचपी की पावर के साथ 8.34 न्यूटन मीटर का टॉर्क जनरेट करता होगा। यह इंजन 4 स्पीड मैनुअल गियर द्वारा संचालित होता है। कंपनी दावे के मुताबिक इस नई प्लेटिना की टॉप स्पीड 90 किलोमीटर प्रति घंटे की है।

Comments are closed.