[post-views]

नई सोच व उर्जा के साथ करना होगा लखेरा समाजहित का कार्य : संतलाल गहलोत

0 1,383

गुरुग्राम, 20 अप्रैल (अजय राठौर) : लखेरा समाज के प्रशिद्ध समाज सेवी एवं गुरुग्राम से पूर्व तहसीलदार संतलाल गहलोत ने लखेरा समाजहित में युवाओं को नई सोच और नई ऊर्जा के साथ कार्य करने की बात कही है। उन्होंने समाज के बच्चों को उच्च शिक्षा और समाजिक कार्यों के महत्व को समझाने की व्याख्या की। संतलाल गहलोत ने कहा कि लखेरा समाज उत्थान के लिए नई सोच और नई ऊर्जा के साथ सभी को मिलकर काम करना होगा। समाज के बच्चों को अच्छी शिक्षा देकर उन्हें समाज सेवा में जुड़ने के लिए प्रोत्साहित करना अहम है। गुरुग्राम से पत्रकार अजय राठौर से बातचीत के दौरान उन्होंने कहा कि हमारे समाज के बुजुर्गों को समाज के युवाओं को समाज के महत्वपूर्ण मुद्दों पर जागरूक करने के लिए प्रेरित करना होगा। उन्होंने युवाओं से उच्च शिक्षा और समाजिक कार्यों में भागीदारी करने की बड़ी महत्वता बताई।

 संतलाल गहलोत ने कहा हमारे समाज के युवा बड़े उत्साह और ऊर्जा के साथ समाजहित में कार्य करने के लिए तैयार हैं। हमें उन्हें समाज सेवा में जुटने के लिए केवल प्रोत्साहित करना होगा। वही लखेरा समाज के लोग समाज सेवा करने वाले लोगों का खुलकर अभिवादन भी करते है। उन्होंने कहा कि आज की युवा पीढ़ी को समाज सेवा में जुड़ने के लिए प्रोत्साहित किया जाना चाहिए। लखेरा समाज के होने वाले समाजसेवी कार्यक्रम में युवाओं को समाजसेवा के विचारों से गम्भीरता से प्रभावित करने के उनके विचारों को मंच पर सांझा करने की जरूरत है तो उनके विचारों पर भी अमल करने के लिए हमे मिलकर उनका साथ देना होगा, नई सोच और उर्जा के साथ समाज के उत्थान के लिए साथ काम करना अवश्य है। नई सोच के साथ किये जाने वाले कार्य अहम और महत्वपूर्ण साबित होगे। वही संतलाल गहलोत ने आगे भी समाज सेवा की दिशा में इसी तरह आगे भी कार्य करने का आश्वासन दिया है। उन्होंने कहा हम सभी को एक सजीव समाज के निर्माण में योगदान देने की जरूरत है। संतलाल गहलोत ने लखेरा समाज के युवाओं को समाज सेवा में जुड़ने के लिए अपील भी की है। उन्होंने कहा हम सभी को समाज के उत्थान में योगदान देने की जरूरत है। हमें साथ मिलकर नई सोच और नई ऊर्जा के साथ काम करना होगा।

Leave A Reply