[post-views]

सोना चढ़ा, चांदी उतरी

38

– सोना 31,650 रुपए प्रति दस ग्राम
– चांदी 40,800 रुपए प्रति किलोग्राम

नई दिल्ली । वैश्विक सराफा बाजार में सोने चांदी की कीमतों में बने दबाव और डॉलर में रही तेजी के बीच स्थानीय स्तर पर निकली जेवराती मांग के चलते घरेलू सराफा बाजार में जहां सोने की कीमतों में सुधार देखा गया वहीं औद्योगिक मांग की कमजोरी से चांदी की कीमतों में कमजोरी देखने को मिली।

गुरुवार को राजधानी दिल्ली के सराफा बाजार में सोना 80 रुपए चमककर 31,650 रुपए प्रति दस ग्राम पर पहुंच गया। इस दौरान औद्योगिक मांग आने से चांदी 80 रुपए लुढ़ककर 40,800 रुपए प्रति किलोग्राम पर आ गई।

अंतर्राष्ट्रीय बाजार में लंदन का सोना हाजिर 2.40 डॉलर उतरकर 1250.00 डॉलर प्रति औंस पर रहा। इस दौरान अमेरिका का अगस्त का सोना वायदा भी 4.4 डॉलर गिरकर 1251.70 डॉलर प्रति औंस पर रहा। इस बीच चांदी 0.01 डॉलर चमककर 16.08 डॉलर प्रति औंस पर रही।

बुलियन बाजार के विश्लेषकों का कहना है कि दुनिया की अन्य प्रमुख मुद्राओं के मुकाबले डॉलर स्थिर रहा लेकिन निवेशकों को डॉलर में तेजी आने की उम्मीद है जिससे अंतर्राष्ट्रीय बाजार में सोने पर दबाव बना हुआ है। इसके अलावा अमेरिकी फेडरल रिजर्व द्वारा ब्याज दर में जल्द ही फिर बढोतरी किए जाने की संभावनों का असर भी है।

Comments are closed.