[post-views]

दूरसंचार घोटाले में नेतन्याहू के खिलाफ मामला दर्ज करने की सिफारिश

31

येरुशलम। इजरायली पुलिस ने प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू के खिलाफ दूरसंचार भ्रष्टाचार मामले में रिपोर्ट दर्ज किए जाने की सिफारिश की है। पुलिस दो अन्य मामलों में प्रधानमंत्री नेतन्याहू के खिलाफ मामला दर्ज करने की पहले ही सिफारिश कर चुका है। केस-4,000 के नाम से चर्चित दूरसंचार भ्रष्टाचार की जांच बेजेक दूरसंचार कंपनी को लाखों डॉलर दिए जाने से संबंधित है। जिसके बदले वाल्ला न्यूज में नेतन्याहू के पक्ष में कवरेज दिया गया था। वाल्ला न्यूज, बेजेक की एक सहयोगी कंपनी है।

पुलिस ने अपने एक बयान में कहा इजरायली पुलिस और इजरायली सिक्यूरिटीज अथॉरिटी ने नेतन्याहू के खिलाफ मामला चलाने के लिए रिश्वतखोरी, धोखाधड़ी और विश्वासघात के पर्याप्त सबूत एकत्र कर लिए हैं। पुलिस ने यह भी बताया कि नेतन्याहू की पत्नी सारा के खिलाफ भी काफी सबूत पाए गए हैं। दूरसंचार जांच से जुड़ी यह सिफारिश ऐसे समय में सामने आई है, जब पुलिस ने दो अलग-अलग मामलों में रिश्वतखोरी और अन्य आरोपों के लिए प्रधानमंत्री पर मामला दर्ज करने की सिफारिशें पहले ही कर चुकी है।

Comments are closed.