[post-views]

न्यू रेलवे रोड पर जाम से लोग हुए बेहाल : जगमोहन चौहान

27

गुरुग्राम, 5 दिसम्बर (अजय) : इनेलों नेता जगमोहन चौहान ने लोगों की समस्याओं को उठाते हुए कहा कि न्यू रेलवे रोड पर ट्रैफिक जाम की समस्या लोगों के लिए नासूर बनती जा रही है। सुबह आठ बजे से 11 बजे तक एवं शाम चार बजे से रात नौ बजे तक इस रोड के दोनों और भयंकर जाम लगता है। जिससे रोजाना हजारों लोगों को भारी परेशानी होती है। पीक आवर में तो और बुरा हाल हो जाता है। इस दौरान पांच मिनट का सफर 30 से 40 मिनट का हो जाता है। ऐसा एक या दो दिन के लिए नहीं आए दिन होता रहता है। उन्होने बताया कि लोगों का कहना है कि जब तक इस रोड से अतिक्रमण नहीं हटेगा तब बात नहीं बनने वाली। रोड के दोनों किनारों पर जगह-जगह भारी अतिक्रमण है। जाम की सूरत में भी ट्रैफिक पुलिस के जवान इस रोड पर नदारत रहते हैं।

न्यू रेलवे रोड पर ठेले वालों और विभिन्न प्रकार के दुकान वालों का भी अतिक्रमण है। इन पर खरीदारी करने वाले भी सड़क पर अपने वाहन को लेकर खड़े हो जाते हैं। इस प्रकार का नजारा शाम को सबसे अधिक दिखता है। आलम यह है कि जिन लोगों को ड्यटी पर जाना होता है उन्हें घर से काफी पहले निकलना होता है। लोगों की मांग है कि इस रोड पर ट्रैफिक पुलिस के जवानों की नियमित ड्यूटी लगाई जाए और अतिक्रमण हटाने के लिए ठोस कार्रवाई की जाए। न्यू रेलवे रोड पर रोजाना भयंकर जाम लगता है। इस प्रकार की स्थिति दिन भर रहती है मगर सुबह-शाम को इस रोड से गुजरना बड़ा ही दुखदायी साबित होता है। यह स्थिति अतिक्रमण के कारण है।

Comments are closed.