[post-views]

व्यापारियों, किसान मजदूरों की आवाज को उठायेगा नवजन चेतना मंच : गोयल

32

गुरुग्राम, 8 जनवरी (अजय) : नवजन चेतना मंच के संयोजक वशिष्ठ कुमार गोयल ने बोलते हुए आज कहा कि व्यापारियों, किसान मजदूरों की आवाज को हमेशा नवजन चेतना मच उठाने का कार्य करेगा आज ताकि व्यापारियों, किसानों तथा मजदूरों को उनका हक मिल सके हमेशा चुनावों में इन तबके के लोगों के मुद्दों  को भुनाया जाता है और वोट बैंक के लिए प्रयोग किया जाता है लेकिन चुनाव सम्पन होने तथा सता सम्भालने के बाद इन मुद्दों से सरकार भटक जाती है और लोग अपने हकों से वंचित रह जाते है

  गोयल ने कहा कि खासतौर से दक्षिण हरियाणा की जनता के साथ हमेशा से भेदभाव करते हुए लोगों को उनके हकों को छिनने का कार्य किया गया है नौकरियों में समान अवसर, व्यापारियों को बेहतर सुविधाएँ तथा सुशासन व् कानून व्यवस्था देने में हमेशा सरकारे फेल रही है जिस पर अब लोग जगरूप है और इस बार चुनावों में अपने मत का इस्तेमाल करते हुए लोग सही और उचित योग्य व्यक्ति को चुनने का कार्य करेगें जिसमे नवजन चेतना मंच अपनी अहम भूमिका निभाने का कार्य करेगा

Comments are closed.