[post-views]

सियाचिन में भोंडसी का लाल हुआ शहीद, रविवार को पहुंचेगा पार्थिव शरीर

105

Gurugram – सियाचीन में गलेशियर टूटने के कारण पेट्रोलिंग कर रहे भोंडसी के लाल तरुण भारद्वाज शहीद हो गए। गांव में लाडले के शहीद होने से पर मातम पसरा हुआ है। 20 साल का तरुण डेढ साल पहले ही राजपूत रैजिमेंट में भर्ती हुआ था। अब भोंडसी गांव में सन्नाटा पसरा हुआ है। वहीं ग्रामीणों का कहना है कि शहीद का पार्थिव शरीर रविवार को गांव में पहुंचेगा।

 

शहीद के पिता नंद किशोर भी भारतीय सेना की 16 राजपूत बटालियन से कुछ समय पहले हवलदार पद से सेवानिवृत हुए थे। इसके बाद बेटा तरुण को देश सेवा में भर्ती होने पर काफी खुशी जाहिर की थी। ट्रेनिंग के बाद तरुण की पहली ही पोस्टिंग सियाचिन में हुई, जहां ड्यूटी के दौरान अचानक गलेशियर टूटने से तरुण नीचे तब गया, जिससे उसने दम तोड़ दिया।

 

भोंडसी गांव में शनिवार को भी पूरे दिन ग्रामीण शहीद के पार्थिव शरीर का इंतजार करते रहे, लेकिन दोपहर बाद सूचना मिली कि रविवार को शहीद का पार्थिव शरीर भोंडसी पहुंच सकता है। ग्रामीणों ने बताया कि तरुण की अभी शादी नहीं हुई थी और रिश्ते की बात चल रही थी, लेकिन यह दिल हादसा हो गया। इससे हादसे से परिवार गहरे सदमे में है।

Comments are closed.