[post-views]

शहीद एवमं प्रतिभा सम्मान समारोह में शहीदों को किया याद : प्रो.हंसराज यादव

15,459

बादशाहपुर, 20 नवम्बर (अजय) : गुरुग्राम के मानेसर क्षेत्र में आयोजित शहीद एवमं प्रतिभा सम्मान समारोह में शहीदों को याद किया गया। कार्यक्रम में अतिथि के रूप में मोजूद प्रो.हंसराज यादव ने मंच से जनता को सम्बोधित करते हुए कहा कि शहीदों को याद रखना और अपने क्षेत्र की प्रतिभा को सम्मान देना हमारा कर्तव्य बनता है, और इस तरह के कार्यक्रम में तो खासतौर से शहीदों को और प्रतिभाशालीयों को विशेष सम्मान दिया जाना चाहिए। कार्यक्रम का आयोजन ग्रामसभा के सहयोग से किया गया था। जहां विशाल भंडारे एवं रागनी कम्पीटीशन का आयोजन किया गया, कार्यक्रम में विभिन्न कलाकारों कालू इंदोर, रूबी चौधरी, सरिता कश्यप ने लुभावनी रागनियों से दर्शकों का मन मोहने का कार्य किया। इस कार्यक्रम में शहीद व प्रतिभा सम्मान समारोह में शिरकत हुए शहीदों के परिवार व प्रतिभाशाली लोगों को उनके उत्कृष्ट कार्य के लिए सम्मानित करते हुए उनका होसला अफजाई किया। कार्यक्रम में पहुंचे लोगों ने प्रो. हंसराज का भाषण ध्यान से सुना और उस पर अमल भी करने का आश्वासन दिया। लोग हंसराज के भाषण से काफी प्रभावित दिखे। कार्यक्रम में चारों तरफ प्रो.हंसराज के चर्च देखे जा रहे थे।

Comments are closed.