[post-views]

बुनायादी बातों की तरफ नही, खजाना खर्च करने की तरफ मालिको का ध्यान : गोयल

32

गुड़गांव, 13 फरवरी (अजय) : केंद्र और प्रदेश सरकार को बनाने वाली हरियाणा की जनता आज खुद को ठगा महसूस कर रही है। जिसके पीछे कई मुख्य वजह सामने आ रही है। उक्त बातें नव जन चेतना मंच के संयोजक वशिष्ट कुमार गोयल ने बोलते हुए कही। उन्होंने कहा कि आज प्रदेश में बुनियादी सुविधाओं तथा बुनियादी बातों की तरफ सरकार का ध्यान नहीं है। सरकार तथा अधिकारियों का ध्यान सरकारी खजाने को खर्च करने की तरफ बना हुआ है। सरकारी खजाने को किस तरह से और कहां-कहां खर्च करके अपना उल्लू सीधा किया जाए उसके प्रति ही आज सरकार अपना ध्यान लगाए बैठी है। जबकि मूलभूत सुविधाएं तथा मूलभूत बातों की तरफ प्रदेश की सरकार तथा प्रशासनिक अधिकारियों का कोई ध्यान नहीं है। आज इसी वजह से प्रशासनिक अधिकारियों पर सरकार की कोई कमान प्रशासन पर नजर नहीं आ रही है। शहर में बनी बनाई रोड को उखाड़कर दोबारा बनाने का कार्य किया जाता है, लेकिन जिस जगह पर आज तक सड़क नहीं बनी और जिस जगह की जनता ने उन्हें चुन कर सता में बैठाया आज उनकी सड़क एक बार भी नहीं बन सकी है। अवैध कालोनियों से वोट बटोरने में तो नेता महारत हासिल कर चुके हैं, लेकिन उन जगह पर सुविधाएं देने में वही नेता अवैध शब्द का इस्तेमाल कर अपनी जिम्मेदारियों से पीछे हट रहे हैं। ऐसे में आम जनता का ऐसे नेताओं तथा प्रशासनिक अधिकारियों से आप विश्वास उठ चुका है।

Comments are closed.