[post-views]

खेड़की दौला धरना स्थल पर महापंचायत में हजारों की संख्या में उमड़ा जनसेलाब

भारत जोड़ो यात्रा में राहुल गांधी को सौपेगें ज्ञापन

3,589

बादशाहपुर, 18 दिसम्बर (अजय) : सयुंक्त अहीर रजिमेंट मोर्चा की यादव जोड़ो यात्रा आज गुरुग्राम पहुंची जहां यादव समाज के लोगों ने इस यात्रा का भव्य स्वागत किया और महापंचायत का आयोजन हुआ। महापंचायत  में हजारों की संख्या में यादव समाज के लोग पहुंचे। वही पंचायत में निर्णय लिया गया कि गुरुग्राम में भारत जोड़ो यात्रा के आगमन पर राहुल गांधी को सयुंक्त अहीर रजिमेंट मोर्चा के पदाधिकारी सेना में अहीर रजिमेंट स्थापित करने को लेकर ज्ञापन दिया जाएगा। मोर्चा के पदाधिकारियों ने बताया कि समाज ने निर्णय लिया है कि समाज की यदि सरकार ने बात नही मानी तो समाज भाजपा और जजपा पार्टी के सभी पदों से इस्तीफा देने का कार्य करेगें। जिसके बाद इस आन्दोलन को और बड़ा करने का कार्य किया जाएगा। मोर्चा ने कहा कि यादव जोड़ो यात्रा में यादव समाज सहित अन्य समाज ने भी उनको भरपूर साथ दिया इस यात्रा का समर्थन करते हुए कहा कि सेना में अहीरों का बड़ा योगदान रहा है इसलिए सेना में अहीर रजिमेंट की स्थापना होनी चाहिए।

पदाधिकरियों ने बताया कि यादव जोड़ो यात्रा के बाद हुई महापंचायत में निर्णय लिया गया कि आज की महापंचायत का ज्ञापन लेने उच्च अधिकारी 2 घंटे में धरना स्थल पहुंचे अन्यथा रोड जाम किया जाएगा, काफी देर बाद अधिकारी मौके पर नही पहुंचे तो रोड जाम कर दिया गया, जिसके बाद मौके पर जिला प्रशासन के एस.डी.एम. पहुंचे और ज्ञापन लेकर रोड खुलवाया गया। पंचायत में बताया कि सयुंक्त अहीर रजिमेंट की यादव जोड़ो यात्रा की शुरुआत नारनौल से हुई जोकि आज गुरुग्राम में समाप्त हुई है। पंचायत में कहा कि पुलिस उन पर बल प्रयोग करते हुए अहीरों की आवाज दबाने का कार्य कर रही है। आन्दोलन करने वाले युवाओं व् बच्चों पर लाठियां बरसाती है और झूठे मुदकमे दर्ज कराती है। जिसको वह बिलकुल बर्दास्त नही करेगें। केंद्र सरकार को जल्द से जल्द आदेश देते हुए गुरुग्राम में किये गये युवाओं पर दर्ज मामलों को खारिज करना चाहिये और अहीर रजिमेंट का सेना में गठन कर देश के यदुवंशीयों को कंधे पर अहीर टेग देकर सम्मान करना चाहिए। वह सरकार से मांग करते है जल्द से जल्द सयुंक्त मोर्चा अहीर रजिमेंट की मांगों को मानते हुए केंद्र सरकार को इस पर फेसला लेना चाहिए। उन्होंने कहा कि यदि उनकी मांग जल्द नही मानी तो जल्द एक बड़ी रेली की जायेगी जिसमे यादव समाज के सभी नेताओं को बुलाया जाएगा, जिस पर बड़ा निर्णय लिया जाएगा।

Comments are closed.