[post-views]

जोड़ों की गांठे बनने पर रखे इन बातों का ध्यान : डॉ. अंकित भारतीय

37

PBK News, 20 जुलाई : आमतौर पर बढ़ती उम्र के साथ व्यक्ति के शरीर में गांठे बनना आम बात है लेकीन इन गांठे बनने पर लोगों को इन बातों पर ध्यान देना चाहिए उक्त बातें हड्डी रोग विशेषज्ञ डॉ. अंकित भारतीय ने बोलते हुए कही उन्होंने कहा कि जोड़ो में दर्द होने पर रोगी के एक या कई जोड़ों में दर्द, अकडऩ या सूजन आ जाती है।

इस रोग में जोड़ों में गांठें बन जाती हैं और शूल चुभने जैसी पीड़ा होती है, इसलिए इस रोग को गठिया भी कहते हैं। गठिया में रोगी को जोड़ो में असह्य पीड़ा होती है, नाड़ी की गति तीव्र हो जाती है, यहाँ तक की बुखार भी आ जाता है।

डॉ. अंकित ने बोलते हुए कहा कि गठिया से बचने तथा उसे कम करने के लिए हम बथुआ के ताजा पत्तोंं का रस, आलू का रस, सौंठ का सेवन, अरंडी के तेल की मालिश, भाप से सेंक लें, लहसुन, हरसिंगार की पत्तियाँ के सेवन करने से इस पर कंट्रोल पाया जा सकता है

Comments are closed.