[post-views]

19 वरिष्ठ IAS अधिकारियों के तबादले में कोई ताकतवर तो कोई हुआ कमजोर

41

देवेंद्र सिंह के पर कतरे, सुधीर राजपाल मजबूत हुए, आरआर जोवल को कमजोर किया विनय प्रताप सिंह टीएल सत्यप्रकाश प्रदीप कासनी

 गुप्ता को कमजोर किया सरकार ने, एसके गुलाटी को मुख्य धारा में लेकर आई सरकार

PBK News : हरियाणा सरकार ने 43 एचसीएस और 23 एचपीएस अधिकारियों के बाद बुधवार को 19 सीनियर आइएएस अधिकारियों के तबादले कर दिए। आइएएस अधिकारियों के तबादलों की यह शुरुआत है। स्वास्थ्य मंत्री अनिल विज से अनबन के चलते स्वास्थ्य विभाग के अतिरिक्त मुख्य सचिव राजन कुमार गुप्ता को सरकार ने सैनिक एवं अर्ध सैनिक कल्याण विभाग तथा प्रिंटिंग एवं स्टेशनरी विभाग का अतिरिक्त मुख्य सचिव लगा दिया है।

राजन गुप्ता मुख्य सूचना आयुक्त के पद पर नियुक्ति के दावेदार हैं। उन्हें कम अहमियत वाले पद की जिम्मेदारी सौंपी गई है। गुप्ता को यदि मुख्य सूचना आयुक्त बनाया गया तो वे किसी भी समय अपने मौजूदा पद से इस्तीफा दे सकते हैं। सरकार ने टाउन एंड कंट्री प्लानिंग तथा पब्लिक रिलेशन विभाग के निदेशक टीएल सत्यप्रकाश और साइंस एंड टेक्नालाजी विभाग के प्रधान सचिव अशोक खेमका को आमने-सामने लाकर खड़ा कर दिया। सत्यप्रकाश को साइंस एंड टेक्नालाजी विभाग के निदेशक और विशेष सचिव का अतिरिक्त कार्यभार सौंपा गया है। टीएल सत्यप्रकाश गुरुग्राम की ग्वाल पहाड़ी कॉलोनी में जमीनों के म्युटेशन प्राइवेट लोगों के नाम बदलने के मामले में चर्चा में आए थे।

प्रिंटिंग एवं स्टेशनरी विभाग के अतिरिक्त मुख्य सचिव एसके गुलाटी को लंबे समय बाद मुख्य धारा में लाया गया है। उन्हें पावरफुल बनाते हुए वन एवं वन्य प्राणी संरक्षण विभाग में अतिरिक्त मुख्य सचिव नियुक्त किया गया। वन विभाग के अतिरिक्त मुख्य सचिव आरआर जोवल को थोड़ा कमजोर करते हुए सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग में अतिरिक्त मुख्य सचिव लगाया गया, जबकि उद्योग एवं वाणिज्य विभाग के प्रधान सचिव देवेंद्र सिंह के पर कतरे गए हैं। उन्हें इस पद से हटाकर नागरिक उड्डयन विभाग का प्रधान सचिव नियुक्त किया गया। एचएसआइआइडीसी के प्रबंध निदेशक सुधीर राजपाल को अच्छा रिप्लेसमेंट देते हुए उद्योग एवं वाणिज्य विभाग का प्रधान सचिव नियुक्त किया गया है।

 टीसी गुप्ता को तीन विभागों की जिम्मेदारी :

मुख्यमंत्री की घोषणाओं के क्रियान्वयन का काम देख रहे टीसी गुप्ता को सीएमओ से अलग किया गया है, लेकिन उन्हें जो पद दिए गए हैं, वे पावरफुल हैं। गुप्ता को तीन विभागों की जिम्मेदारी सौंपते हुए कौशल विकास एवं औद्योगिक प्रशिक्षण तथा रोजगार विभाग का प्रधान सचिव, गवर्नेंस रिफार्म अथॉरिटी तथा हरियाणा प्रशासनिक सुधार विभाग के प्रधान सचिव लगाया गया है।

अमित झा, राजा शेखर वुंदरू और अशोक सांगवान हुए पावरफुल :

सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग के प्रधान सचिव अमित झा तथा हरियाणा सैनिक एवं अर्ध सैनिक कल्याण विभाग के प्रधान सचिव राजा शेखर वुंदरू को सरकार ने अधिक पावरफुल किया है। अमित झा को स्वास्थ्य विभाग का प्रधान सचिव तथा हरियाणा सरस्वती हेरिटेज बोर्ड का मुख्य कार्यकारी अधिकारी नियुक्त किया है। वुंदरू को एचएसआइआइडीसी का प्रबंध निदेशक लगाया गया है। उद्योग एवं वाणिज्य विभाग के निदेशक अशोक सांगवान को खनन एवं भूगर्भ विभाग के निदेशक की अतिरिक्त जिम्मेदारी सौंपी गई है।

33 साल की नौकरी में 70वीं बार बदले कासनी :

हरियाणा भूमि सुधार निगम के एमडी प्रदीप कासनी 33 साल की नौकरी में 70वीं बार बदले गए हैं। उनका 69वीं बार तबादला पिछले साल 21 अक्टूबर को हुआ था। करीब छह माह बाद उन्हें फिर से तबदील करते हुए हरियाणा खादी एवं ग्राम उद्योग बोर्ड का मुख्य कार्यकारी अधिकारी नियुक्त किया गया है।

नौ आइएएस को मिला अतिरिक्त कार्यभार:

हरियाणा सरकार ने बदले गए 19 आइएएस अधिकारियों में से नौ को अतिरिक्त कार्यभार सौंपा है। स्थापना एवं वित्त विभाग की सचिव अमनीत पी कुमार को सरकार ने नेशनल हेल्थ मिशन की मिशन निदेशक का अतिरिक्त कार्यभार सौंपा है। इसी तरह से विज्ञान एवं तकनीकी विभाग के निदेशक राजीव रतन को सेकेंडरी शिक्षा विभाग का निदेशक नियुक्त किया गया है। एसएस फुलिया की जगह सरकार ने गरिमा मित्तल को प्राइमरी शिक्षा विभाग की निदेशक नियुक्त किया है। मुनीष शर्मा को सरकार ने लोहारू से बदल कर हथीन का एसडीए नियुक्त किया है।

source by : d.jagran

 

Comments are closed.