[post-views]

बिजली कनेक्शन : मेहनत की बदौलत उच्च न्यायालय से मिली सफलता : गजे

41

गुडग़ांव, 3 जनवरी (अजय) : उच्च न्यायालय के आदेश के बाद 900 मीटर परिधि के 600 मीटर क्षेत्र में रहने वालों के पास अब अपना बिजली मीटर लगाने का सुनहरा मौका मिल गया है। कांग्रेस के वरिष्ट नेता गजे सिंह कबलाना ने कहा कि शुक्रवार को एकतागु्रप कार्यालय पर बिजली विभाग की ओर से कैंप का आयोजन किया जा रहा है, जिसमें 900 मीटर के 600 मीटर परिधि में रहने वालों को टम्प्रेरी तौर पर बिजली कनैक्शन दिया जाएगा। कबलना ने कहा कि वे पिछले कई वर्ष से उच्च न्यायालय में अपने वकील प्रदीप रापडिय़ा द्वारा याचिका दायर कर मांग कर रहे थे 900 मीटर परिधि में रहने वालों क साथ न्याय किया जाए और यहां के लोगों को मूल भूत सुविधाएं उपलब्ध कराई जाएं। उन्होने बताया कि लगभग घरों में पानी पहुंचाने का कार्य पहले से ही किया जा रहा है। साथ ही अब उच्च न्यायलय के आदेश के बाद क्षेत्र के लोगों को बिजली कनैक्शन मिलने से बहुत खुशी है। उन्होने कहा कि इससे पहले क्षेत्र के लोगों को बिजली चलाने पर बिजली निगम अधिकारियों की मार झेलनी पड़ती थी। कई बार गरीब तबकों पर इतना अधिक जुर्माना कर दिया जाता था कि गरीब लोगों के सामने बड़ी समस्या पैदा होती थी। उन्होने कहा कि बिजली कनैक्शन मिलने से जहां क्षेत्र के लोगों को बिजली मिलेगी वहीं बिजली निगम को करोड़ो रूपए का राजस्व प्राप्त होगा।

Comments are closed.