[post-views]

गुरुग्राम पुलिस लाइन पहुंची हिन्दू सेना की यज्ञ यात्रा, लोगों ने डाली आहुति

49

बादशाहपुर, 29 मई (अजय) : हिन्दू सेना द्वारा जिले में कोरोना की चेन तोड़ने एवं जिले का वातावरण शुद्धी के लिए शुरू की गई यज्ञ यात्रा आज गुरुग्राम शहर की पुलिस लाइन सहित खांडसा रोड व् अर्जुन नगर पहुंची, जहां लोगों ने यज्ञ यात्रा में शामिल होते हुए भगवान से कोरोना ख़त्म करने की प्रार्थना करते हुए सामग्री की हवनकुंड में आहुति डालते हुए हिन्दू सेना का भी स्वागत किया।  हिन्दू सेना के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष सुरजीत यादव ने बताया कि शहर में यह यज्ञ यात्रा पिछले एक सप्ताह से जारी है, जिसके तहत आज भी शहर के विभिन्न कोलोनियों सहित पुलिस पुलिस लाइन भी पहुंची, जहां लोगों ने आगे बढ़कर यज्ञ यात्रा व उनकी टीम का स्वागत किया जिससे उनकी टीम का मनोबल भी बढ़ा जिसके लिए वह उनका आभार व्यक्त करते है। हिन्दू सेना की टीम द्वारा यह यज्ञ यात्रा जिले के विभिन्न कॉलोनियों, सेक्टर तथा सोसाइटियों के लगातार जारी है, जिसे लोग काफी पसंद कर रहे है। लोगों ने हिन्दू सेना की इस पहल का स्वागत करते हुए कहा कि उनके द्वारा किये जा रहे इस भले कार्य से सेकड़ों हजारों लोगों का भला होगा, जिन्होंने एक टेम्पो के माध्यम लोगों को अपनी भारतीय शास्त्रों की संस्कृति से जोड़ने का कार्य किया है। सुरजीत यादव ने बताया कि इस हवन कुंड की हवन सामग्री के धुएं की खुशबू से प्रसन्न होकर गाड़ी के पास लोग पहुँचते हैं और सामग्री की आहुति डालते हुए भगवान से शीघ्र सभी के स्वस्थ होने की कामना करते है। वही कुछ लोगों ने यह भी कहा की हमारी सनातन यज्ञ हवन परम्परा का अब कोई पालन नही करता इसलिए हवा में प्रदूषण व बुरे कीटाणुओं की भरमार हो चुकी है, जिसका एकमात्र उपाय हवन यज्ञ है। सुरजीत यादव ने बताया कि हवन यज्ञ यात्रा से हिन्दू शास्त्रों के अनुसार यज्ञ पूजन से आस-पास की जगह पूरी तरह से शुद्ध हो जाती है, जिसके चलते किसी भी तरह के अद्रश्य वायरस जेसे दुश्मन को खत्म करने के काफी है।

Comments are closed.