[post-views]

दिल्ली-मुंबई एक्सप्रेस-वे से गुरुग्राम का होगा औद्योगिक विकास : अनिल यादव

2,386

गुरुग्राम, 13 फरवरी (ब्यूरो) : गुरुग्राम नगर निगम वार्ड 32 की पार्षद आरती यादव के पति, वरिष्ठ समाजसेवी एवं भावी पार्षद उम्मीदवार अनिल यादव  ने कहा कि दिल्ली-मुंबई एक्सप्रेस-वे का निर्माण, सरकार की एक अच्छी पहल है और इस निर्माण में हरियाणा के लोकप्रिय नेता एवं केंद्रीय राज्य मंत्री राव इंद्रजीत सिंह का महत्वपूर्ण सहयोग है। अनिल यादव ने कहा कि केंद्रीय राज्य मंत्री राव इंद्रजीत सिंह के प्रयास से ही दिल्ली जयपुर हाईवे और कुंडली मानेसर पलवल हाईवे के निर्माण का कार्य पूरा हो सका और अब दिल्ली मुंबई एक्सप्रेस वे के निर्माण में भी उनका अहम सहयोग है। अनिल यादव ने कहा कि इस हाईवे के माध्यम से गुरुग्राम और मुंबई का कनेक्शन सीधे तौर पर होगा इससे गुरुग्राम के साथ पूरे दक्षिण हरियाणा का औद्योगिक विकास होगा। दिल्ली से मुंबई तक जाने वाला यह एक्सप्रेस वे दुनिया का सबसे लंबा एक्सप्रेस-वे है। इसकी कुल लंबाई लगभग 1385 किलोमीटर है। यह 6 राज्यों दिल्ली, हरियाणा, राजस्थान, मध्यप्रदेश, गुजरात और महाराष्ट्र से गुजरेगा। इन सभी राज्यों को इस एक्सप्रेस-वे का लाभ मिल सकेगा।

Comments are closed.