[post-views]

भाजपा सरकार ने दिया दुनिया का सबसे बड़ा एक्सप्रेस-वे : रोबिन राव

4,369

गुरुग्राम, 13 फरवरी (ब्यूरो) : वरिष्ठ युवा नेता, भाजपा प्रदेश कार्यकारिणी के सदस्य और नगर निगम गुरुग्राम के वार्ड 25 बादशाहपुर से पार्षद पद के भावी उम्मीदवार रोबिन राव ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल के नेतृत्व में केंद्र और प्रदेश सरकार द्वारा जनता के कल्याण से संबंधित कार्यों को किए जाने के साथ देश को संसाधनों से सशक्त किया जा रहा है। रोबिन राव ने कहा कि भाजपा सरकार ने दिल्ली मुंबई एक्सप्रेस वे के रूप में देश को दुनिया का सबसे बड़ा हाईवे दिया है। इस एक्सप्रेस-वे के माध्यम से गुरुग्राम मानेसर और हरियाणा के साथ आधा दर्जन राज्यों का औद्योगिक विकास होगा। रोबिन राव ने कहा कि केंद्रीय परिवहन मंत्री नितिन गडकरी, मुख्यमंत्री मनोहर लाल, केंद्रीय राज्यमंत्री राव इंद्रजीत सिंह और केंद्रीय मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत की मौजूदगी में एक्सप्रेस वे की कई परियोजनाओं के लोकार्पण समारोह में शामिल हुए। अब एक्सप्रेस-वे का निर्माण शीघ्र ही पूरा हो जाएगा और इससे मुंबई जाने के लिए गुरुग्राम सहित पूरे दक्षिण हरियाणा को सर्वाधिक कम दूरी ही तय करनी पड़ेगी। रोबिन राव ने कहा कि भाजपा सरकार के साढ़े 8 वर्ष के कार्यकाल में देश में जितने हाईवे और राज्य मार्गों का निर्माण हुआ है उतना अन्य सरकारों ने 70 साल में भी नहीं कराया।

Comments are closed.