[post-views]

ई-टेंडरिंग से विकास कार्यो में आएगी पारदर्शिता : हरिन्द्र दायमा

2,467

बादशाहपुर, 19 जनवरी (अजय) : वरिष्ठ भाजपा नेता गजराज दायमा के पुत्र, युवा नेता और पार्षद पद के भावी उम्मीदवार हरिंद्र दायमा ने कहा कि कुछ ग्राम पंचायतों में विकास के नाम पर होते रहे भ्रष्टाचार को समाप्त करने के लिए हरियाणा सरकार ने ई- टेंडरिंग की प्रक्रिया लागू की है। ई-टेंडरिंग के माध्यम से विकास कार्य अलॉट किए जाने से विकास कार्यों में पारदर्शिता आएगी। हरिंद्र दायमा ने कहा कि विपक्षी पार्टियों द्वारा ई-टेंडरिंग को लेकर कुछ सरपंचों को गुमराह कर एक और आंदोलन खड़ा करने का प्रयास किया जा रहा है जो पूरी तरह से अनैतिक है। हरिंद्र दायमा ने कहा कि प्रदेश के मुख्यमंत्री मनोहर लाल और पंचायत मंत्री देवेंद्र सिंह बबली द्वारा बार-बार किसानों को आश्वस्त किया जा रहा है कि उनकी जो भी परेशानियां होगी उन्हें दूर किया जाएगा। हमारे सरपंच साथी इस संबंध में सीधे तौर पर पंचायत मंत्री और मुख्यमंत्री से बात कर सकते हैं।  सरकार ने पंचायतों की शक्तियां को और अधिक किया है। हरिंद्र दायमा ने कहा कि सरकार ने पंचायतों में होने वाले विकास कार्यों में प्रशासनिक हस्तक्षेप को भी समाप्त किया है।

आर्टिकल से सम्बधित सम्पर्क करें : 9211510857

Comments are closed.