[post-views]

बेटी को मिले लोकसभा टिकट और मुझे विधानसभा : राव इन्द्रजीत

49

बादशाहपुर, 24 फरवरी (अजय) : केन्द्रीय राज्य मंत्री राव इन्द्रजीत सिंह ने इस बार खुद विधानसभा चुनाव लडऩे तथा लोकसभा में बेटी आरती यादव को उतारने की इच्छा जताई है। उक्त बातें उन्होंने आज गुरुग्राम के सेक्टर 59 में स्थित सूरजगढ़ फार्म में सतीश कन्हैई द्वारा आयोजित पी.एम. के मन की बात आयोजित कार्यक्रम में शिरकत करते हुए कही। हालाकि इससे पहले पूर्व मेयर विमल यादव ने इस बार उन्हें विधानसभा चुनाव लडऩे की इच्छा जताते हुए चंडीगढ़ में काबिज होने की बातें कहते हुए उनके मुख्यमंत्री बनने की इच्छा जताई। जिस पर बाद में उन्होंने खुद बोलते हुए कहा कि यदि लोकसभा के साथ विधानसभा चुनाव होते है तो में चाहूंगा कि इस बार पार्टी लोकसभा में उनकी बेटी आरती यादव को उम्मीदवार बनाये और उन्हें विधानसभा चुनाव में उम्मीदवार बना कर उतारे। यह कहते ही कार्यक्रम में राव इन्द्रजीत के मुख्यमंत्री बनने के नारे लगने लगे। वही पार्षद आरती यादव व भाजपा नेता अनिल सतीश कन्हैई ने राव इन्द्रजीत की उपलब्धि गिनाते हुए उन्हें इस बार चुनाव में पूर्ण समर्थन की बातें कही। राव इन्द्रजीत ने पकिस्तान पर कड़ा हमला बोलते हुए कहा कि प्रधानमंत्री की कही एक एक बात सही है। पाकिस्तान को कड़ा जवाब दिया जाएगा। वही कुलभूषण ने पार्टी पर इशारों ही इशारों में शब्दी बाण छोड़ते हुए चापलूसी शब्द इस्तेमाल करते हुए कहा कि यहां अधिकार मिलते नही छीने जाते है। इस मौके पर केंद्रीय मंत्री राव इंद्रजीत सिंह, विधायक बिमला चौधरी, सीनियर डिप्टी मेयर प्रोमिला गजे कबलाना, सतीश कन्हई, अनिल यादव, आरती यादव पार्षद, मेयर विमल यादव, प्रो हंसराज यादव, पार्षद अश्वनी शर्मा, एडवोकेट आजाद, धर्मबीर डागर, अमित यादव, राव अभय सिंह सहित विभिन्न लोग मोजूद थे।

Comments are closed.