[post-views]

बादशाहपुर में एकत्रित 36 बिरादरी का हुजूम परिवर्तन को तैयार : पूर्व मुख्यमंत्री

37

भ्रष्ट सरकार का तख्ता पलट करेगी कांग्रेस पार्टी : गुलामनबी आजाद
बादशाहपुर, 26 मार्च (अजय) : कांग्रेस पार्टी की आज परिवर्तन यात्रा का आगाज गुरुग्राम से शुरू हुआ जिसका पहला ठहराव बादशाहपुर में हुआ जहाँ पूर्व मंत्री राव धर्मपाल के समर्थक जगजीत यादव के कार्यालय पर आज 36 बिरादरी के लोगों ने भारी संख्या में एकत्रित होकर इस यात्रा में पहुंचे नेताओं का स्वागत किया कांग्रेस नेता गुलामनबी आजाद, पूर्व मुख्यमंत्री भूपेन्द्र सिंह हुड्डा, पूर्व मंत्री राव धर्मपाल ने बोलते हुए कहा कि उनके एक आदेश पर बादशाहपुर में 36 बिरादरी की भारी भीड़ जुटी है उसके लिए वह क्षेत्र की जनता का आभार व्यक्त करते है
उन्होंने बोलते हुए कहा कि वह यहाँ आज परिवर्तन के लिए जनता का सहयोग मांगने आये है उन्होंने कहा कि भ्रष्टाचारी सरकार का तख्ता पलट अब देश की जनता कांग्रेस के साथ मिलकर करेगी उन्होंने कहा कि 5 वर्षो में नोटबन्दी, जीएसटी ने आर्थिक व्यवस्था को बिगाड़ने का कार्य किया है गुलाम नबी आजाद ने सभी कांग्रेस नेताओं को एक बस में सवार करके सभी नेताओं के एक होने की बातें करते हुए सभी 10 लोकसभा हरियाणा में जितने का दावा किया हालाकि करीब बादशाहपुर में चले 1 घंटे के कार्यक्रम के दौरान इस बिच काफी लम्बा जाम लग गया जिसकी वजह से लोगो को भी असुविधा हुई, लेकिन पता चलने पर उसे दूर करने का कार्य किया कांग्रेस नेताओं ने बोलते हुए कहा कि पुलिस व्यवस्था दुरुस्त नही होने से वाहनों को डायवर्ट करने तथा मेनेज करने से स्थिति बिगड़ गई इस मौके पर प्रदेश प्रभारी गुलाम नबी आजाद, प्रदेश अध्यक्ष अशोक तंवर, पूर्व मुख्यमंत्री भूपेंद्र सिंह हुड्डा, पूर्व मंत्री राव धर्मपाल, सीएलपी लीडर किरण चौधरी, राव दानसिंह, कुलदीप शर्मा पूर्व मंत्री, कैप्टन अजय यादव पूर्व मंत्री, दीपेंद्र हुड्डा सांसद, कैलाशो सैनी पूर्व सांसद, जयवीर वाल्मिकी विधायक सहित विभिन्न पूर्व मंत्री, विधायक, कांग्रेस लीडर, कांग्रेस कार्यकर्ता तथा भारी संख्या में स्थानीय गणमान्य लोग मौजूद थे

Comments are closed.