[post-views]

शेयर बाजार की अच्छी शुरुआत

34

मुम्बई : मुम्बई शेयर बाजार की सप्ताह के दूसरे कारोबारी दिन मंगलवार को अच्छी शुरुआत हुई है। दुनिया भर से मिले सकारात्मक संकेतों के साथ ही खरीददारी के कारण घरेलू बाजार बढ़त के साथ खुला। इससे शुरुआती कारोबार के दौरान सेंसेक्स और निफ्टी में 0.25 फीसदी से ज्यादा की तेजी दर्ज की गई है।

इससे निफ्टी 10,550 के पार निकल गया है वही सेंसेक्स में 120 अंकों की मजबूती आई है। मिडकैप और स्मॉलकैप शेयरों में खरीदारी दिख रही है। बीएसई का मिडकैप इंडेक्स 0.6 फीसदी तक ऊपर आया है, जबकि निफ्टी के मिडकैप 100 इंडेक्स में 0.9 फीसदी की मजबूती आई है। बीएसई का स्मॉलकैप इंडेक्स 0.7 फीसदी उछला है।
इसी के साथ बीएसई का 30 शेयरों वाला प्रमुख इंडेक्स सेंसेक्स 121 अंक तकरीबन 0.4 फीसदी तक उछलकर 34,986 के स्तर पर कारोबार कर रहा है। वहीं एनएसई का 50 शेयरों वाला प्रमुख इंडेक्स निफ्टी 40 अंक करीब 0.4 फीसदी की तेजी के साथ 10,552 के स्तर पर कारोबार कर रहा है।
बैंकिंग, रियल्टी, फार्मा, मेटल, ऑटो, एफएमसीजी, कैपिटल गुड्स और कंज्यूमर ड्युरेबल्स शेयरों में खरीदारी दिख रही है। बैंक निफ्टी 0.3 फीसदी की उछाल के साथ 25,470 के स्तर पर पहुंच गया है। हालांकि आईटी शेयर दबाव में नजर आ रहे हैं।मिडकैप शेयरों में व्हर्लपूल, सेंट्रल बैंक, गोदरेज एग्रोवेट, दीवान हाउसिंग और अदानी पावर 5.5-2.6 फीसदी तक उछले हैं।

इसके अलावा मिडकैप शेयरों में टाटा कम्युनिकेशंस, बजाज होल्डिंग्स, क्रिसिल, हनीवेल ऑटो और राजेश एक्सपोर्ट्स 0.9-0.4 फीसदी तक टूटे हैं। स्मॉलकैप शेयरों में अर्शिया, जी मीडिया, वीटो स्विच, एमपीएस और थिरुमलाई केमिकल 12.2-8.2 फीसदी तक मजबूत हुए हैं। स्मॉलकैप शेयरों में 8 के माइल्स, आशापुरा इंटीमेंट, मोनेट इस्पात, द्वारिकेश शुगर और रत्नमणि मेटल 5-4.4 फीसदी तक गिरे हैं।
इंडियाबुल्स हाउसिंग, एशियन पेंट्स, इंडसइंड बैंक, अदानी पोर्ट्स, बजाज फाइनेंस, आईसीआईसीआई बैंक और यस बैंक 2.6-1.5 फीसदी तक उछले हैं। दिग्गज शेयरों में एचसीएल टेक, भारती इंफ्राटेल, हिंडाल्को, बीपीसीएल और विप्रो 1.1-0.4 फीसदी तक उपर आये हैं।

Comments are closed.