[post-views]

व्यवस्था परिवर्तन से देश में लगातार गिर रहा शिक्षा का स्तर : राजेन्द्र शर्मा

36

बादशाहपुर, 21 फरवरी (अजय) : देश में आज शिक्षा के क्षेत्र में व्यवस्था परिवर्तन के चलते लगातार शिक्षा का स्तर गिरता जा रहा है उक्त बातें मेरीगोल्ड स्कूल के डायरेक्टर एवं हंश एनक्लेव के आर.डब्लू.ए. राजेन्द्र शर्मा ने बोलते हुए कही उन्होंने कहा कि शिक्षा के क्षेत्र में अभिभावकों, कानून प्रणाली का दुरूपयोग, शिक्षा के क्षेत्र में व्यवसाय करना तथा शिक्षकों द्वारा भी कुछ हद तक अपनी जिम्मेदारियों को नही समझना शिक्षा के स्तर को गिराने में जिम्मेदार है

आज और पहले के समय में शिक्षा के क्षेत्र में काफी बड़े बदलाव देखने को मिले है सबसे पहले शिक्षा के क्षेत्र में जब से व्यवसाय बढ़ा है तब से शिक्षा का स्तर ज्यादा गिरा है पहले के समय में बच्चों के अभिभावक गुरु के प्रति विश्वास जताते हुए अपने बच्चों में अच्छे विचार पैदा होने की उम्मीद लगाते थे जिसके लिए यदि उनके बच्चे गलती करे तो शिक्षको द्वारा उन्हें दंडित करते हुए गलती का अहसास करने पर भी कोई आपति नही होती थी लेकिन आज के युग में यदि बच्चे को गलती पर डांटने भर से ही क़ानूनी रूप से शिकंजा कसने का कार्य किया जाता है जिसके चलते बच्चों में गुरु व् स्कुल अनुशासन का कोई डर भय नही रहा है जिसके चलते बच्चों में शिक्षा का गिराफ लगातार गिर रहा है इन सब व्यवस्था के चलते ही आज बच्चे पढाई के प्रति गम्भीर है जब तक बच्चों में डर भय तथा चिंता नही होगी तब तक बच्चों का भविष्य उज्ज्वल नही हो सकता है बच्चों को डांटने के चलते अभिभावकों द्वारा कई बार क़ानूनी रूप से दुरूपयोग करने का कार्य किया जाता है जिसके चलते स्कूल प्रबंधक तथा अन्य स्कूल मेनेजमेंट बच्चों को गलती पर डांटने से भी बच रहे है आज इस व्यवस्था के चलते ही स्कूल प्रबंधक तथा मेनेजमेंट क़ानूनी व्यवस्था से डरे हुए है जिसके चलते बच्चे अपनी मनमर्जी से पढ़ते है जिसके चलते आज शिक्षा का स्तर लगातार गिरता जा रहा है

Comments are closed.