[post-views]

शादी-ब्याह की डिमांड के चलते बढ़ी सोने-चांदी के दाम : मोहित मंगला

268

गुड़गांव, 11 दिसम्बर (अजय) : बादशाहपुर स्थित हरियाणा ज्वेलर्स के व्यापारी मोहित मंगला ने बढ़ते सोने चांदी के दामों आर बोलते हुए कहा कि  बाजारों के सकारात्मक संकेत और शादी-ब्याह के मौसम में स्थानीय आभूषण कारोबारियों की मांग से बीते सप्ताह सर्राफा बाजार में सोना 890 रुपये उछलकर 32,350 रुपये प्रति 10 ग्राम पर पहुंच गया. इसी प्रकार औद्योगिक इकाइयों और सिक्का निर्माताओं की मांग बढ़ने से चांदी का भाव भी 1,940 रुपये की तेजी के साथ 38,500 रुपये प्रति किलोग्राम हो गया.

वैश्विक स्तर पर न्यूयॉर्क में सोना सप्ताहांत में तेजी दर्शाता 1,247.46 डॉलर प्रति औंस और चांदी 14.62 डॉलर प्रति ट्राय औंस पर बंद हुई. घरेलू हाजिर बाजार में आभूषण विक्रेताओं और फुटकर कारोबारियों की बढ़ी मांग से भी तेजी को और बल मिला.

राष्ट्रीय राजधानी में 99.9 और 99.5 प्रतिशत शुद्धता वाले सोने की सप्ताह के दौरान सकारात्मक शुरुआत हुई. मगलवार और शुक्रवार को छोड़कर पूरे सप्ताह के दौरान सोने में तेजी बनी रही और पूरे सप्ताहांत में इनकी कीमतें 890-890 रुपये की तेजी दर्शाती क्रमश: 32,350 रुपये और 32,200 रुपये प्रति 10 ग्राम पर बंद हुईं. गिन्नी भी सप्ताह के अंत में 100 रुपये की तेजी दर्शाती 25,000 रुपये प्रति आठ ग्राम पर बंद हुई. सोने में बनी तेजी के रुख के साथ चांदी में भी तेजी का दौर रहा और सप्ताह के अंत में यह 1,940 रुपये उछलकर 38,500 रुपये प्रति किग्रा पर बंद हुई. चांदी साप्ताहिक डिलिवरी के भाव सप्ताहांत में 3,153 रुपये की तेजी के साथ 38,300 रुपये प्रति किग्रा पर पहुंच गये. चांदी सिक्का भी सप्ताहांत 1,000 रुपये की तेजी प्रदर्शित करता हुआ लिवाल 74,000 रुपये और बिकवाल 75,000 रुपये प्रति सैकड़ा रहा.

Comments are closed.