[post-views]

केंद्रीय मंत्रिमंडल ने गन्‍ना के उचित और लाभकारी मूल्‍य प्रति क्विंटल 315 रुपये किया

38

नई दिल्ली, 28जून।केंद्र सरकार ने किसानों के लिए तीन लाख 70 हजार करोड़ रुपये से अधिक की कई नई लाभकारी योजनाओं की घोषणा की है। केंद्रीय मंत्रिमंडल की आर्थिक मामलों की समिति की बैठक में इन योजनाओं को मंजूरी दी गई।

वर्ष 2023-24 सत्र के लिए गन्ने का उचित और लाभकारी मूल्य 10 रुपये प्रति क्विंटल बढ़ाकर 315 रुपये प्रति क्विंटल कर दिया गया है। इससे गन्‍ना उत्‍पादन और चीनी मिलों की गतिविधियों से जुडे पांच लाख श्रमिकों को लाभ मिलेगा।

सूचना और प्रसारण मंत्री अनुराग सिंह ठाकुर ने संवाददाताओं को बताया कि सरकार ने गन्‍ने का सर्वाधिक खरीद मूल्‍य निर्धारित किया है।

Comments are closed.