[post-views]

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने प्रगति बैठक में रेहड़ी विक्रेताओं को मिशन मोड में डिजिटल लेनदेन के लिए प्रोत्साहित करने का दिया निर्देश

69

नई दिल्ली, 29जून।प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कल दस राज्यों और दो केन्द्रशासित प्रदेशों में एक लाख 21 हजार करोड़ रुपये की लागत की 12 परियोजनाओं की समीक्षा की। प्रधानमंत्री की अध्यक्षता में 42वीं प्रगति बैठक के दौरान इन परियोजनाओं की समीक्षा की गई।

प्रधानमंत्री ने राजकोट, जम्मू, अवंतीपोरा, बीबी नगर, मदुरई, रेवाडी और दरभंगा में एम्स के निर्माण की प्रगति की समीक्षा की। उन्होंने सभी हितधारकों को परियोजनाओं को समय पर पूरा करने और लंबित मुद्दों का समाधान करने के निर्देश दिये। मोदी ने प्रधानमंत्री स्वनिधि योजना की भी समीक्षा की। उन्होंने मुख्य सचिवों को शहरी क्षेत्रों में रेहडी-पटरी विक्रेताओं की पहचान करने के निर्देश दिये।  मोदी ने सचिवों को रेहडी-पटरी विक्रेताओं को डिजिटल लेन-देन के लिए प्रोत्साहित करने संबंधी अभियान चलाने के लिए भी कहा। उन्होंने स्वनिधि से समृद्धि अभियान के जरिये स्वनिधि लाभार्थियों के परिजनों को सरकार की सभी योजनाओं का लाभ देने का आग्रह किया।

Comments are closed.