[post-views]

PNB घोटाले के मास्‍टरमाइंड नीरव मोदी के खिलाफ अरेस्‍ट वारंट जारी, भारत लाने की दिशा में कामयाबी

47

लंदन: पंजाब नेशनल बैंक में फ्रॉड कर फरार होने वाले कारोबारी नीरव मोदी के खिलाफ ब्र‍िटेन की एक कोर्ट ने गिरफ्तारी वारंट जारी कर दिया है. लंदन की वेस्‍ट‍मिंस्‍टर कोर्ट ने नीरव मोदी के खिलाफ गिरफ्तारी वारंट जारी किया है. कोर्ट की ओर से ये वारंट लंदन में उसके घर भेजा जाएगा. नीरव मोदी को भारत लाने की प्रक्र‍िया में भारत को मिली ये पहली कामयाबी कही जा रही है. बता दें कि पिछले दिनों लंदन की सड़कों पर नीरव मोदी घूमता दिखाई दे रहा है.

पीएनबी घोटाले का मास्‍टरमाइंड नीरव मोदी इस समय लंदन में है. उसके खिलाफ वेस्‍ट मिंस्‍टर कोर्ट ने वारंट जारी किया है. नीरव मोदी पर 15 हजार करोड़ रुपए के घोटाले का आरोप है. सूत्रों के अनुसार, इसके बाद नीरव मोदी की कभी भी ग‍िरफ्तारी हो सकती है.

Comments are closed.