[post-views]

सिर्फ 7 दिन और देशभर में स्वाइन फ्लू से हुई 75 मौतें, जानिए क्या है एक साल का आंकड़ा

35

नई दिल्ली : स्वाइन फ्लू से देश में पिछले हफ्ते 75 लोगों की मौत होने के साथ इस विषाणु से इस साल मरने वाले लोगों की संख्या बढ़ कर 605 पहुंच गई. केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के आंकड़ों से सोमवार को यह जानकारी मिली. रविवार तक संकलित किए गए आंकड़ों के मुताबिक 19,380 लोगों में इस विषाणु की पुष्टि हुई है.

राजस्थान में सामने आए 4 हजार से ज्यादा मामले
राजस्थान में स्वाइन फ्लू के सर्वाधिक 4,551 मामले सामने आये. राज्य में 162 लोगों की इस विषाणु से मौत हुई. गुजरात में 118 लोगों की स्वाइन फ्लू के चलते मौत हुई. राज्य में इस रोग से 3,969 लोग संक्रमित हुए. दिल्ली में पिछले तीन हफ्तों में स्वाइन फ्लू के 870 मामले दर्ज किए गए. राष्ट्रीय राजधानी में इस साल इस रोग से प्रभावित लोगों की संख्या 2,835 हो गई है.

6 दिन में दिल्ली में 7 लोगों की हुई मौत
स्वास्थ्य सेवा महानिदेशालय द्वारा सोमवार को जारी रिपोर्ट के मुताबिक दिल्ली में स्वाइन फ्लू से छह लोगों की मौत हुई है. इन छह लोगों में एक व्यक्ति दिल्ली का था और बाकी अन्य राज्यों के थे. मध्यप्रदेश में स्वाइन फ्लू से 71 लोगों की मौतें हुई, जबकि 357 लोग उससे संक्रमित हुए. महाराष्ट्र में इस रोग के चलते 52 लोगों की मौत हुई और 675 लोग उसकी चपेट में आये.

News Source : https://zeenews.india.com/hindi/

Comments are closed.