[post-views]

स्वराज समिति ने पुलवामा में शहीद हुए जवानों को केंडल मार्च से दी श्रद्धांजलि

36

गुरुग्राम (अजय) : पुलवामा हमले में शहीद हुए जवानों के लिए स्वराज समिति मानेसर के नेर्तित्व में भारी संख्या में लोगों ने केंडल मार्च निकालकर व दो मिनट का मौन धारण करके स्वराज समिति के कार्यालय पर मोमबती जलाकर शहीदों को श्रद्धांजलि अर्पित की इस दौरान प्रधान राव गजराज सिंह ने कहा कि अब सर्जिकल स्ट्राइक नही बल्कि बड़ी सर्जरी की जरूरत है जिसके कि आतंकवाद को बड़ा संदेश दिया जाए उन्होंने यह भी कहा कि इस मामले में पूरा देश सरकार के साथ है व् साथ रहना भी चाहिए सभी लोगों ने आतंकवाद उग्रवाद व उनकी इस कायराना हरकत के खिलाफ भारी रोष प्रकट किया इस अवसर पर लोगों ने पकिस्तान मुर्दाबाद के नारे भी लगाये सभी ग्रामीणों ने सरकार से अपील भी की कि जल्द से जल्द सरकार उचित कदम उठाये व् तमाम लोगों को कड़ा जवाब दे जिन्होंने इस घटना को अंजाम दिया है

   इस मौके पर जेपी यादव, महेंद्र यादव, ओ.पी. यादव, निरंजन, सुरजीत, मनोज कुमार, प्रजापति साहब, विशाल, दीपक, संदीप, अमित, संजय यादव, अनूप यादव उर्फ़ शीलू, नरेश यादव, पुष्कर सैनी, देवेन्द्र उर्फ़ कालू, योगेन्द्र बाघनकी, मेहन्द्र सिंह यादव, कर्मवीर, मिठ्ठू यादव, काली, कुलदीप यादव व् अन्य लोग उपस्थित रहे

फोटो : केंडल मार्च निकाल कर शहीदों को श्रद्धांजलि देते हुए स्वराज समिति व् अन्य

Comments are closed.