[post-views]

फिर बिगड़े मणिपुर में हालात , भीड़ ने फूंका थाना, विदेश मंत्री एस जयशंकर बोले- हम रास्ता खोजने की कोशिश में

31

इम्फाल ,29अगस्त। मणिपुर में हालात एक बार फिर ज़्यादा बिगड़ गए हैं. दो युवकों के अपहरण और हत्या के बाद एक बार फिर हिंसा हो गई है. इससे स्थिति फिर से बेकाबू है. भीड़ ने थाना फूंक दिया है. हत्या के विरोध में प्रदर्शन कर रहे छात्रों पर पुलिस ने लाठीचार्ज किया है. हालात देखते हुए AFSPA की अवधि 6 महीने के लिए बढ़ा दी गई है. विदेश मंत्री जयशंकर ने कहा कि हम हालात ठीक करने की कोशिश कर रहे हैं.

स्थिति सामान्य करने के प्रयास जारी: विदेश मंत्री जयशंकर
विदेश मंत्री एस. जयशंकर ने कहा है कि मणिपुर में पर्याप्त कानून-व्यवस्था लागू है तथा राज्य और केंद्र सरकार ऐसा रास्ता खोजने का प्रयास कर रही हैं जिससे कि हालात पटरी पर लौटें. मंगलवार को विदेश संबंध परिषद में भारत में पूर्वोत्तर राज्य मणिपुर की स्थिति पर एक सवाल के जवाब में उन्होंने कहा, ‘‘…मुझे लगता है कि मणिपुर समस्या का असर यहां आए प्रवासियों पर भी पड़ रहा है जो इससे अस्थिर हैं.’’ आज मुझे लगता है कि राज्य सरकार और केंद्र सरकार की ओर से एक ऐसा रास्ता खोजने का प्रयास किया जा रहा है जिससे सामान्य स्थिति तथा भाईचारे की भावना वापस आए. वहां हथियार बरामद किए गए हैं. वहां पर्याप्त कानून-व्यवस्था लागू है ताकि हिंसा की घटनाएं न हों.’’

ममता बनर्जी ने साधा निशाना
पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने मणिपुर में प्रदर्शनकारी विद्यार्थियों पर पुलिस कार्रवाई की निंदा की तथा केंद्र एवं राज्य की एन बीरेन सिंह सरकार पर निशाना साधते हुए आरोप लगाया कि दो युवकों की हत्या से उत्पन्न स्थिति को नियंत्रित करने में वे विफल रही हैं. उन्होंने यह भी कहा कि दो युवकों के अपहरण एवं उनकी हत्या के विरोध में मणिपुर की राजधानी में सड़कों पर उतरे विद्यार्थियों पर पुलिस की कार्रवाई अस्वीकार्य है. उन्होंने मणिपुर के दोनों युवकों के शोकसंतप्त परिवारों के प्रति संवेदना प्रकट की. उन्होंने कहा, ‘‘हम मणिपुर के साथ खड़े हैं तथा इंसाफ एवं एकता की मांग करते है…’’

दोषियों को बख्शा नहीं जाएगा- बीजेपी
भाजपा ने मणिपुर में दो छात्रों के कथित अपहरण और हत्या की घटना को ‘‘जघन्य आपराधिक कृत्य’’ करार दिया और आश्वासन दिया कि दोषियों को बख्शा नहीं जायेगा. सूत्रों ने बताया कि विशेष निदेशक अजय भटनागर के नेतृत्व में केन्द्रीय अन्वेषण ब्यूरो (सीबीआई) की एक टीम दो छात्रों के लापता होने के कुछ दिन बाद उनके ‘‘अपहरण और हत्या’’की जांच करने के लिए इंफाल पहुंची. भाजपा के राष्ट्रीय प्रवक्ता एवं पूर्वोत्तर राज्यों के प्रभारी संबित पात्रा ने ‘एक्स’ पर लिखा, ‘‘जुलाई में मणिपुर में दो छात्रों का अपहरण कर उनकी हत्या कर दी गई, यह एक भयानक आपराधिक कृत्य है और इस घटना के दोषियों को बख्शा नहीं जायेगा.’’

बता दें कि छह जुलाई से लापता दो छात्रों – फिजाम हेमजीत (20) और हिजाम लिनथोइनगांबी (17) के शवों की तस्वीरें सोमवार को सोशल मीडिया पर व्यापक रूप से साझा की गईं, जिससे राज्य में विरोध प्रदर्शनों का नया दौर शुरू हो गया.

Comments are closed.