[post-views]

सीकर: चिटफंड कंपनी ने 67 लाख ठगे, पुलिस ने मामला किया दर्ज

38

सीकर: चिटफंड कंपनी में निवेश कर ज्यादा मुनाफा देने के नाम पर 67 लाख की ठगी करने का मामला सीकर में सामने आया है. कंपनी ने शेखावाटी सहित जयपुर, नागौर, दोसा सहित कई जिलों में कई करोड़ों रुपए की ठगी की है. कंपनी ने इसके लिए वेबसाइट बना रखी है, जिस पर डायमंड में सोने की अंगूठी देने के साथ निवेश करने पर 10 महीने तक हर माह 10% कमीशन देने का झांसा देते थे.

कंपनी ने दिल्ली और जयपुर में ऑफिस खोल रखा है. इस संबंध में त्रिलोकपुरा रानोली निवासी मदन लाल गढ़वाल ने कोतवाली थाने में कंपनी के पांच डायरेक्ट और एक डायरेक्ट की पत्नी के खिलाफ ठगी का मामला दर्ज कराया है. रिपोर्ट में बताया गया है कि सुरेंद्र यादव ने नवंबर 2017 में उसे डायमंड कंपनी के बारे में बताया और उसे कंपनी से अच्छा मुनाफा मिलने की बात कही. तब वह अपने रिश्तेदार बजरंग लाल महिपाल के साथियों के साथ मुरलीपुरा, जयपुर ऑफिस में गए. वहां कंपनी मालिक राजमोहन और दिनेश सैनी से वह मिले.

Comments are closed.