[post-views]

सलमान की ‘संजू’ वाली बात में तो है वाकई दम

43

संजय दत्त की बायोपिक को लेकर बॉलीवुड के दबंग हीरो सलमान खान ने ऐसा कुछ कह दिया है जिससे रणबीर कपूर प्रतिक्रिया देने को मजबूर हुए हैं, लेकिन कहने वाले और जानकार तो यही कह रहे हैं कि सलमान की बात में दम है। दरअसल रणबीर स्टारर फिल्म ‘संजू’ में एक्टर की अदाकारी और लुक्स की तारीफ के बीच सलमान कहा कि फिल्म का आखिरी हिस्सा खुद संजय दत्त को करना चाहिए था।

इस पर प्रतिक्रिया देते हुए रणबीर ने कहा कि ‘ऐसा कभी नहीं हुआ है कि किसी शख्स ने खुद अपनी बायोपिक में काम किया हो। ऐसा करने से करेक्टर का इफेक्ट खत्म हो जाता है। मुझे पता है कि मेरी तुलना संजय दत्त से की जाएगी. इसीलिए मैंने कड़ी मेहनत की है और करेक्टर के साथ न्याय करने की कोशिश की है।’ अब रणबीर को कोई समझाए कि जब जिंदा रहते हुए किसी शख्स की बायोपिक आए तो उसमें उसे खुद भी काम करते हुए दिखाया जाना चाहिए,

इससे उसके सच होने और लोगों को विश्वास दिलाने में मदद ही मिलती है। अब चूंकि पहले कभी ऐसा नहीं हुआ तो फिर यह बात तो लीक से हटकर होती और वह तो और भी प्रभावी रहती। इसी बात को लेकर सलमान ने जो कहा वह फिल्म को और सफलता दिलाने वाली ही बात थी, जिसे कम लोग ही समझ सकते हैं। सलमान यूं ही करोड़ों दिलों में लंबे समय से राज नहीं कर रहे हैं, उनकी बात में दम तो जरुर है, इसलिए अभी भी वक्त है इस बायोपिक को एक और हिस्सा जोड़कर फिर से रजत पर्दे पर ले आना चाहिए।

अब यह कैसे संभव होगा यह तो फिल्म निर्माता ही जानें। संजय दत्त की बायोपिक को लेकर बॉलीवुड के दबंग हीरो सलमान खान ने ऐसा कुछ कह दिया है जिससे रणबीर कपूर प्रतिक्रिया देने को मजबूर हुए हैं, लेकिन कहने वाले और जानकार तो यही कह रहे हैं कि सलमान की बात में दम है। दरअसल रणबीर स्टारर फिल्म ‘संजू’ में एक्टर की अदाकारी और लुक्स की तारीफ के बीच सलमान कहा कि फिल्म का आखिरी हिस्सा खुद संजय दत्त को करना चाहिए था।

इस पर प्रतिक्रिया देते हुए रणबीर ने कहा कि ‘ऐसा कभी नहीं हुआ है कि किसी शख्स ने खुद अपनी बायोपिक में काम किया हो। ऐसा करने से करेक्टर का इफेक्ट खत्म हो जाता है। मुझे पता है कि मेरी तुलना संजय दत्त से की जाएगी. इसीलिए मैंने कड़ी मेहनत की है और करेक्टर के साथ न्याय करने की कोशिश की है।’ अब रणबीर को कोई समझाए कि जब जिंदा रहते हुए किसी शख्स की बायोपिक आए तो उसमें उसे खुद भी काम करते हुए दिखाया जाना चाहिए,

इससे उसके सच होने और लोगों को विश्वास दिलाने में मदद ही मिलती है। अब चूंकि पहले कभी ऐसा नहीं हुआ तो फिर यह बात तो लीक से हटकर होती और वह तो और भी प्रभावी रहती। इसी बात को लेकर सलमान ने जो कहा वह फिल्म को और सफलता दिलाने वाली ही बात थी, जिसे कम लोग ही समझ सकते हैं। सलमान यूं ही करोड़ों दिलों में लंबे समय से राज नहीं कर रहे हैं, उनकी बात में दम तो जरुर है, इसलिए अभी भी वक्त है इस बायोपिक को एक और हिस्सा जोड़कर फिर से रजत पर्दे पर ले आना चाहिए। अब यह कैसे संभव होगा यह तो फिल्म निर्माता ही जानें। 

Comments are closed.