[post-views]

रोटरी क्लब पूर्ण रूप से मानव सेवा को समर्पित है : डा. गजेंद्र गुप्ता

खून की कमी से किसी की जान नहीं जाने दी जाएगी

0 1,224

बादशाहपुर, 5 मई (अजय) : रोटरी क्लब के असिस्टेंट गवर्नर डॉ. गजेंद्र गुप्ता ने कहा कि रोटली क्लब मतलब मानव सेवा का दूसरा नाम है। रोटरी क्लब अपनी स्थापना से ही मानव सेवा के कार्यों में लगा हुआ है। रक्तदान शिविरों का आयोजन कर जरूरतमंद मरीजों की लगातार सहायता कर रहा है। महिलाओं में सरवाईकल कैंसर से बचाव में अहम भूमिका रोटरी क्लब निभा रहा है। डा. गजेंद्र गुप्ता ने कहा कि रोटरी क्लब ऑफ गुरुग्राम साउथ सिटी के द्वारा रविवार को भी ब्लड डोनेशन और महिलाओं में सरवाईकल कैंसर से बचाव के लिए एचपीवी वेकेशेनेशन कैंप लगाए गए। कैंपों का उद्घाटन मुख्य अतिथि डा. गजेंद्र गुप्ता ने किया। गुप्ता ने कहा कि मानव सेवा सबसे बड़ी सेवा है। उन्होंने कहा कि रोटरी क्लब एक ऐसी ही संस्था है, जो पूर्ण रूप से मानव सेवा को समर्पित है। रोटरी क्लब का मुख्य उद्देश्य मानवीय सेवामूलक कार्य करना है। घातक बीमारियों का उन्मूलन विश्वभर में रोटरी द्वारा ही संभव हो पाया है।

डा. गजेंद्र गुप्ता ने कहा कि रोटरी क्लब आफ गुरुग्राम साउथ सिटी व रोटरी ब्लड सेंटर हमेशा अग्रणी भूमिका निभाता रहेगा। रक्त की पूर्ति करना, महिलाओं में छाती के केंसर की जाँच के लिए मैमोग्राफी, महिलाओं में सरवाइकल कैंसर से बचाव के लिए एचपीवी वेकसिन लगवाने जैसे कार्य लगातार किए जा रहे हैं। उन्होंने कहा कि किसी भी जरूरतमंद को खून की कमी के कारण जान ना गंवानी पड़े इसके रोटरी क्लब महत्वपूर्ण भूमिका निभा रहा है। इस आयोजन में विशेष सहयोग कैनविन फ़ाउंडेशन साउथ सिटी के अध्यक्ष कैप्टन राज चौपडा का रहा। इस दौरान रोटरी क्लब आफ गुडगावा साउथ सिटी के अध्यक्ष जे एस मराठा, अमरजीत सिंह ग्रोवर, रीटा कुमार, कैनविन फ़ाउंडेशन की डॉ.मुस्कान, गीतिका आदि मौजूद रहे।

Leave A Reply