[post-views]

दक्षिण हरियाणा के साथ भेदभाव मिटाना है : वशिष्ठ गोयल

37

गुड़गांव (अजय) : राजनीतिक भेदभाव की वजह से दक्षिणी हरियाणा और विशेष रूप से मेवात सोहना के लोगों को उनके समुचित हक नहीं मिल पाए हैं। इसके लिए अब इन्हें संगठित होकर अपनी ताकत दिखानी होगी। उक्त बातें नवजन चेतना मंच के संयोजक वशिष्ठ गोयल ने बोलते हुए कही उन्होंने कहा कि प्रदेश सरकार दक्षिण हरियाणा के साथ नहरी पानी, विकास तथा सरकारी नौकरियों आदि के मामले में भारी भेदभाव कर रही है। उन्होंने कहा कि मुझे राजीनीति करने और राजपद का लालच नहीं है। मुझे केवल दक्षिण हरियाणा के साथ हो रहा भेदभाव मिटाना है। प्रदेश सरकार के समूचे प्रदेश का समान विकास किए जाने संबंधी दावों को उन्होंने खारिज कर दिया। प्रदेश सरकार के वार्षिक बजट में से दक्षिण हरियाणा को मिलने वाले हिस्से का बजट तुलनात्मक रूप से बेहद कम है। सरकार से दक्षिणी हरियाणा के युवाओं को दी गई नौकरियों के बारे मे श्वेतपत्र जारी करने की माग भी गोयल ने उठाई।

Comments are closed.