[post-views]

राव तुलाराम मूर्ति अनावरण में प्रो.हंसराज का पगड़ीबाँध कर हुआ स्वागत

48

बादशाहपुर, 29 जनवरी (अजय) : राव तुलाराम की मूर्ति अनावरण कार्यक्रम में भाजपा के केन्द्रीय राजमंत्री राव इन्द्रजीत सिंह पहुंचे जहां उनके साथ प्रदेश के केबिनेट मंत्री ओम प्रकाश धनखड़ सहित अन्य विधायक एवं हरियाणा कर्मचारी चयन आयोग के सदस्य प्रो. हंसराज यादव भी पहुंचे जहां उनका पगड़ी बांध कर भव्य स्वागत किया गया इस बिच उन्होंने बोलते हुए कहा कि उन्हें इस बात की खुशी है कि 1857 के संग्राम में शहादत देने वाले किसी शहीद की देश में भर में ये तीसरी सबसे बड़ी मूर्ति है जिसका अनावरण पाटोदा गांव में हुआ है। उन्होंने कहा कि अमर शहीद राव तुलाराम के अदम्य साहस और वीरता की कहानी युवा पीढ़ी के लिए प्रेरणादायक है। ऐसे महान योद्घा के जीवन को बड़े स्तर पर फिल्म बनाने की जरूरत है ताकि देशभर के युवा अमर शहीद राव तुलाराम के जीवन से प्रेरणा पाकर देश भक्ति के प्रति प्रेरित हो सके। अमर शहीदों की शहादत सर्व समाज की सांझी विरासत होती है।

इस मौके पर केन्द्रीय राज्य मंत्री राव इन्द्रजीत सिंह ने इशारों ही इशारों में यह बता दिया कि वह हरियाणा के मुख्यमंत्री बनना चाहते हैं। साथ ही कहा कि हरियाणा में अब कोई बदलाव ला सकता है तो वह दक्षिण हरियाणा के लोग ही लाएंगे। यहां गांव में 1857 के अमर शहीद राव तुलाराम की मूर्ति अनावरण के मौके पर यादव महासभा के बुलावे पर आए केंद्रीय मंत्री राव इंद्रजीत सिंह ने मंच पर मौजूद हरियाणा के कृषि मंत्री की मौजूदगी में कहा कि हरियाणा में स्थिति यह है कि हर कोई किसी न किसी नेता का खूंटा पकड़े हुए हैं। यह मेरा भी आखिरी चुनाव है तो मैं भी चाहता हूं कि आप लोग मुझे भी अपना खूंटा बना लो। राव इंद्रजीत जब अपनी बात कह रहे थे तो कृषि मंत्री मंच पर बैठे मंद-मंद मुस्कुराते रहे, जबकि सभा में मौजूद लोग राव इंद्रजीत को मुख्यमंत्री कहकर नारेबाजी कर रहे थे।

Comments are closed.