[post-views]

विधानसभा में शपथ लेकर राकेश दौलताबाद ने उठाई म्युनिसिपल क्लिनिक की मांग

43

बादशाहपुर, 5 नवम्बर (अजय) : बादशाहपुर विधानसभा क्षेत्र से नवनियुक राकेश दौलताबाद ने विधानसभा सत्र के प्रथम दिन विधि द्वारा स्थापित विधायक पद की शपथ लेते हुए गुरुग्राम के विकास कार्यो तथा स्वास्थ्य सेवाओं को लेकर बड़े मुद्दे उठाते हुए प्रशासनीक स्तर पर बड़े फेरबदल की मांग उठाई राकेश दौलताबाद ने विधानसभा स्पीकर के समक्ष अपनी मांगे रखते हुए कहा कि गुरुग्राम शहर में 35 नगर निगम वार्ड है जहां स्वास्थ्य सेवाओं को लेकर लोग काफी परेशान है लोगों को बेहतर और मुफ्त स्वास्थ्य दिलाने के क्षेत्र में जल्द से जल्द गुरुग्राम के सभी वार्ड में म्युनिसिपल क्लिनिक बनाने की मांग की है उन्होंने कहा कि इस तरह के क्लिनिक से लोगों को छोटी मोटी बिमारियों के लिए अपनी जेबे प्राइवेट अस्तपालों में नही कटानी होगी आज गुरुग्राम में लोगों का बुखार 1 हजार में उतरता है यदि सभी वार्ड में म्युनिसिपल क्लिनिक होंगे तो लोगों को बिना कुछ खर्च किये सरकारी डॉक्टरों के माध्यम मुफ्त इलाज मिलेगा जिसकी सबसे बड़ी जरूरत इन दिनों गुरुग्राम को है राकेश ने अपनी मांगों को रखते हुए गुरुग्राम नगर-निगम उपायुक्त, जीएमडीए उपायुक्त, जिला उपायुक्त अलग अलग होने चाहिए आज गुरुग्राम जेसे शहर को नगर निगम व् जिला उपायुक्त ही चला रहे है जहां लोगों के कार्य उपायुक्त नही होने से अधर में लटके हुए है

मुख्यमंत्री से रखी मांग :

उन्होंने कहा कि मामले में उन्होंने मुख्यमंत्री से बातचीत करते हुए इस मांग को जल्द पूरा करने की बात रखी है वही उन्होंने कहा कि पार्षदों की अधिकारीयों के साथ समय-समय पर ट्रेनिंग होनी चाहिए ताकि पार्षदों को विकास कार्यो से सम्बधित पूरी जानकारी हो ताकि अधिकारी किसी तरह का का भ्रष्टाचार न कर सके गुड़गांव सबसे महत्वपूर्ण शहर है जहां विश्व के अलग अलग देशों से लोग यहाँ अपने कार्यो के लिए पहुँचते है जहां की व्यवस्था को लेकर सरकार और प्रशासन को गम्भीर होकर कार्य करने की जरूरत है ताकि गुरुग्राम जेसे शहर की सुंदरता को बरकरार रखा जा सके

ड्रेन व् जलजमाव का मुद्दा रहा अहम :

विधायक राकेश दौलताबाद ने पूर्व में गुरुग्राम की सड़के जलजमाव तथा ड्रेन सम्बधित समस्याओं पर ध्यान दिलाते हुए कहा कि अक्सर इन मामलों में अधिकारी बरसात के वक्त बैठके करके गम्भीरता दिखाते है जिस वक्त सही समय निकल चूका होता है जिसके चलते प्रशासन की लापरवाही का खमियाजा गुरुग्राम की जनता को झेलना पड़ता है इस मामले में अधिकारीयों की बरसात से पहले जलजमाव की समस्याओं को लेकर प्रमुखता से एक्शन लेना चाहिए और अधिकारीयों की जिम्मेदारी तय होनी चाहिए ताकि लोगों को राहत मिल सके

फोटो : राकेश दौलताबाद विधानसभा में मांग उठाते हुए

Comments are closed.