[post-views]

पाकिस्तान पर अटेक करने वाले वायु सेना के वीरों पर हमे गर्व : शरद गोयल

89

गुरुग्राम (अजय) : गुरुग्राम निवासी शरद गोयल का कहना है कि पाकिस्तान पर अटेक करने वाले वायु सेना के वीरों पर हमे गर्व है हमारे वायु सेना के जवानों ने आज जो करके दिखाया है उससे सभी भारतीयों का सीना चौड़ा हुआ है जिसके लिए हम अपनी सेना को सलाम करते है जम्मू-कश्मीर के पुलवामा में हुए आतंकी हमले का भारत ने बदला लिया है. भारत ने एलओसी के पार जाकर आतंकी कैंप पर हमला बोला और उनके कई आतंकवादी कैंपों को ध्वस्त कर दिया. सूत्रों की मानें तो भारतीय वायुसेना का यह हमला पूरी तरह से सफल है और आतंकी कैंप पूरी तरह से तबाह हो गए हैं. दरअसल, सोमवार की देर रात भारतीय वायुसेना ने एलओसी पार कर पाकिस्तान सीमा में स्थित आतंकी संगठन जैश-ए-मोहम्मद के कैंप पर हमला बोला और कई कैंपों को ध्वस्त कर दिया. हालांकि, अभी तक कोई आधिकारिक सूचना नहीं है. बताया जा रहा है  कि सुबह 3 बजे के करीब भारतीय वायुसेना के 12 मिराज विमानों ने पीओके के पार जाकर आतंकी संगठन जैश-ए-मोहम्मद के कैंपों पर हमला बोला. बताया जा रहा है कि यह हमला पूरी तरह से सफल हुआ है. 12 मिराज विमानों ने करीब 1000 किलो बम गिराए.

Comments are closed.