[post-views]

किसानों की बर्बाद साढ़े 5 हजार एकड़भूमि का जल्द निकले समाधान : वशिष्ठ गोयल 

43

गुरुग्रमा (ब्यूरो) : गुरुग्राम में नजफगढ़ ड्रेन के साथ दर्जनों गाँव की स्थित कृषि योग्य भूमि में वर्षो से जलमग्न हुई है किसानों की सोना उपजने वाले करीब साढ़े 5 हजार एकड़ भूमि को बचाने की मुहीम में एक और कड़ी जुड़ते हुए नवजन चेतना मंच ने आवाज उठाते हुए जल्द किसानों के समाधान का मुख्य मुद्दा उठाया है मंच के संयोजक वशिष्ठ कुमार गोयल का कहना है कि किसानों ने अपने हकों की लड़ाई लड़ते हुए वर्षो गवा दिए नजफ़गढ़ ड्रेन के साथ पटरी नही बनने से आज किसानों की बेशकीमती जमीनी पानी में डूबी हुई है जिस पर प्रशासन को जल्द से जल्द कार्यवाही करते हुए किसानों को राहत देने का कार्य करना चाहिए

वशिष्ठ गोयल ने बताया कि इस प्रकिया को यदि समय रहते नही शुरू किया गया तो उसके लिए जल्द नवजन चेतना मंच विशेष मुहीम शुरू करते हुए पीड़ित किसानों को न्याय दिलाने के लिए हर सम्भव प्रयास करेगें किसानों के हक में दावे करने वाली पूर्व और वर्तमान सरकारों को इस पर स्पष्टीकरण देते हुए अपनी नियत साफ करना चाहिए ताकि किसानों को पता चल सके कि उन्हें इस मुशीबत और अभी और कितना सामना करना होगा

Comments are closed.