[post-views]

मनी लांड्रिंग केस में वीरभद्र एंड फेमली के खिलाफ आरोप तय करने पर बहस 9 अप्रैल को

52

नई दिल्लीः आय से अधिक संपत्ति से जुड़े मनी लांड्रिंग मामले में हिमाचल प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री वीरभद्र सिंह एंड फेमली के खिलाफ आरोप तय करने पर बहस 9 और 10 अप्रैल को होगी.दरअसल, दिल्ली की पटियाला हाउस कोर्ट ने सोमवार को आरोप तय करने पर बहस की तारीख तय की.इससे पहले इस केस में वीरभद्र एंड फेमली को जमानत मिल गई थी.कोर्ट ने ईडी की चार्जशीट पर संज्ञान लेते हुए वीरभद्र सिंह और अन्य को आरोपी के तौर पर समन जारी किया था. आपको बता दें कि ईडी ने मनी लॉन्ड्रिंग केस में सप्लीमेंट्री चार्जशीट कोर्ट में दाखिल की थी, जिसमें वीरभद्र सिंह के बेटे विक्रमादित्य सिंह को आरोपी बनाया गया था.

इससे पहले ईडी की ओर से दाखिल चार्जशीट में वीरभद्र सिंह और उनकी पत्नी प्रतिभा सिंह का नाम है. ईडी की ओर से दायर सप्लीमेंट्री चार्जशीट में शिमला ग्रामीण से विधायक विक्रमादित्य के अलावा तरानी इंफ्रास्ट्रक्चर के निदेशक चंद्र शेखर व राम प्रकाश भाटिया को भी आरोपित बनाया गया था.ये दोनों वीरभद्र सिंह के साथ सीबीआई के केस में भी आरोपी हैं.इस मामले में वीरभद्र सिंह, उनकी पत्‍‌नी प्रतिभा सिंह, यूनिवर्सल एप्पल एसोसिएशन के मालिक चुन्नी लाल चौहान, जीवन बीमा निगम (एलआइसी) के एजेंट आनंद चौहान समेत दो अन्य प्रेम राज और लवण कुमार रोच के खिलाफ पहले ही चार्जशीट दाखिल किया जा चुका है.

Comments are closed.