[post-views]

गुरुग्राम में 7 नकली बस पकड़ी , मालिको के खिलाफ मामला दर्ज

195

गुरुग्राम में 7 नकली बस पकड़ी सभी बसों के किये चालान सभी बस मालिकों के खिलाफ मामला दर्ज करवाने की सरकार से की अनुशंषा
रोडवेज बसों का पैंट कराकर चल रही थी दो बसें
एक बस राजिस्थान रोडवेज व् एक बस पंजाब रोडवेज का पेंट करवाकर दौड़ाई जा रही थी सड़को पर
नीजि बस मालिकों की करतूत

गुरुग्राम में आरटीए ने 7 नकली बसों को पकड़ा है….सभी बसों को इमपोंड कर दिया है…य़े सभी बसें रोड़ पर धडल्ले से हरियाणा रोड़वेज, राजिस्थान रोडवेज एवं पंजाब रोडवेज का पैंट कराकर चल रही थी…..फिलहाल शिकायत मिलने के बाद इस पूरे मामले पर कार्रवाई की गई….और 192 के तहत बसों को जब्त करके बस मालिकों का चालान करने के बाद इनके खिलाफ मामला दर्ज करने की अनुशंषा की गई है | .वही ये बसें गुरुग्राम के सोहना के अलावा दिल्ली से जयपुर के लिए चलती थी….
गुरुग्राम में नकली हरियाणा रोडवेज, राजिस्थान रोडवेज एवं पंजाव रोडवेज बसे……7 बसे दौडती है धडल्ले से…..हरियाणा रोडवेज , राजिस्थान रोडवेज व् पंजाब रोडवेजकी बसों जैसा रंग कराकर….रोडवेज जैसी टिकेट बनाकर…..लोगों को नहीं पता चलता था कि वो हरियाणा रोडवेज , रजिस्थानरोडवेज या फिर पजाब रोडवेज में सफर कर रहे है या नीजि बसों में…..लोगों के साथ किया जा रहा था धौखा….सरकार को लगाया जा रहा था चुना……जी हा गुरुग्राम में आरटीए विभाग ने कुछ ऐसी ही हरियाणा रोडवेज की 7 नकली बसों को जब्त किया है……
आरके सिंह एडीसी गुरुग्राम
आरटीए विभाग ने 192 धारा के तहत इस पूरे मामले में 7 बसों को जब्त कर उनके मालिकों के खिलाफ कार्रवाई की जा रही है…..वही इसके साथ 2 अलग लो फ्लोर बसों को भी जब्त किया है….विभाग को शिकायत मिल रही थी कि कुछ बसों को अवैध रुप से हरियाणा रोडवेज, राजिस्थान रोडवेज व् पंजाब रोडवेज बसों पर होने वाले रंग को कराया गया है….वही बसों को डैकोरेट भी ऐसे ही किया गया था…..कि पहचान करना मुश्किल है…..कि ये बसें हरियाणा रोडवेज , राजिस्थान रोडवेज या फिर पंजाब रोडवेज की है या नीजि बसें है….वही इन बसों के अंदर जो यात्री को टिकेट दी जा रही थी…वो भी नकली बनी हुई थी……ये बसें गुरुग्राम- सोहना रोड़, मानेसर, रेवाडी, जयपुर एवं पंजाब रुट पर भी चलाई जा रही थी…….वही आरटीए विभाग ने आरोपियों से टिकेट बैग. टिकेट औऱ कुछ दस्तावेज भी बरामद किए है……एडीसी की मने तो बसों को तब तक नहीं छोड़ा जायेगा जब तक इनका रंग बदला नहीं जाता| सभी बसों का चालान कर दिया गया है और इनके खिलाफ शिकायत दर्ज करने की भी अनुशंषा की गई है

Comments are closed.