[post-views]

केन्द्रीय मंत्री राव इंद्रजीत ने किया सीटी स्कैन तथा एमआरआई सेंटर का उद्घाटन : नीरज

2,581

बादशाहपुर, 14 अक्टूबर (अजय) : केन्द्रीय मंत्री राव इंद्रजीत सिंह ने आज गुरुग्राम के सेक्टर 10 के नागरिक अस्पताल में नए स्थापित किए गए सीटी स्कैन तथा एमआरआई सेंटर का उद्घाटन किया। उक्त विषय में जानकारी देते हुए भाजपा सह-मीडिया प्रभारी नीरज यादव व उनकी पत्नी निगम पार्षद सुनीता यादव ने बताया कि नागरिक अस्पताल में आज राव इंद्रजीत सिंह द्वारा उद्घाटन किये गये सीटी स्कैन तथा एमआरआई सेंटर के स्थापित होने से अस्पताल में पहुँचने वाले उन सभी लोगों को बड़ा लाभ मिलेगा, जिन्हें अपनी गम्भीर बिमारी के इलाज के लिए इन महंगे टेस्ट कराने की जरूरत होती है। गुरुग्राम सेक्टर 10 के नागरिक अस्पताल में दोनों ही मशीनों के शुरू होने से शहर के लाखों लोगों को बड़ी राहत मिली है। जिसके लिए वह केन्द्रीय मंत्री राव इंद्रजीत सिंह का आभार व्यक्त करते है।

गुरुग्राम का सिविल अस्पताल लोगों के लिए संजीवनी के तौर पर देखा जाता है जहां कोई भी व्यक्ति आकार बिना कोई खर्च किये आराम से अपना इलाज करा सकता है। नीरज यादव ने कहा कि केन्द्रीय मंत्री राव इंद्रजीत सिंह द्वारा लगातार अस्पताल में सुविधाएं बढ़ाएं जाने को लेकर हमेशा प्रयास रहता है। उसी के चलते उन्होंने आज सीटी स्कैन तथा एमआरआई सेंटर का उद्घाटन कर आम जनता को बड़ी राहत देने का कार्य किया है। सुनीत यादव ने बताया कि प्राइवेट सीटी स्कैन तथा एमआरआई कराने में लोगों को कई कई हजार रूपये में कराने पड़ते थे लेकिन अब केन्द्रीय मंत्री राव इंद्रजीत सिंह द्वारा सीटी स्कैन तथा एमआरआई सेंटर का उद्घाटन कर गुरुग्राम जिले के लोगों को बड़ी सौगात दी है, जिसके लिए गुरुग्राम की जनता उनकी आभारी है।

फोटो : नीरज यादव

Comments are closed.