[post-views]

करवा चौथ से पहले सुहागिनों की बाजार में दुकानों पर खरीदारी शुरू

ब्यूटी पार्लर पर एडवांस बुकिंग, मेहँदी लगाने वाले कारीगरों की बढ़ी मांग

3,355

बादशाहपुर, 8 अक्टूबर (अजय) : पति की दीर्घायु के लिए मनाए जाने वाला करवा चौथ का पर्व सुहागिन महिलाओं के लिए काफी महत्वपूर्ण होता है। इसको लेकर महिलाओं द्वारा पहले से 16 सिंगार से लेकर नये वस्त्रों की खरीदारी में लग जाती है, जिसका असर बाजारों में दिखने लगा है, माहिलाओं की सुहाग का सामान मिलने वाली दुकानों पर भीड़ देखि जा सकती है। बादशाहपुर, सोहना तथा गुरुग्राम के बाजारों में सुहाग के सामान खरीदारी के लिए चूड़ी की दुकानों पर महिलायें पहुँच रही है। इस बार करवा चौथ का व्रत गुरूवार 13 अक्टूबर को रखा जाएगा। इसके लिए महिलाओं ने तैयारियां करना शुरू कर दी है। पर्व को लेकर बादशाहपुर के बाजार में रौनक छाई हुई है। शनिवार को बरसात की वजह से दोपहर बाद भीड़ का असर देखने को मिला। चूड़ी की दुकानों पर सबसे अधिक महिलाओं की भीड़ नजर आ रही है। साड़ी हो या फिर ज्वेलर्स की दुकान हर तरफ ग्राहकों की भारी भीड़ लगी है। ब्यूटी पार्लर पर एडवांस बुकिंग हो रही है। वही मेहँदी लगाने वालों की मांग बढ़ गई है।

 बाजार में साड़ी व सूट की दुकानों पर भीड़ उमड़ रही है। महिलाएं बनारसी, राजस्थानी सहित अन्य डिजायनों की साड़ी पसंद कर रही हैं। साज-श्रंगार की दुकानों से लेकर चूड़ी की दुकानों पर रौनक है। रंग-बिरंगी चूड़ी के साथ डिजायन वाले कड़े खूब भा रहे हैं। ज्वेलर्स की दुकान पर खूब खरीदारी हो रही है। बाजार में चीनी व मिट्टी के करवा सहित अन्य पूजा की सामग्री के ठेले व फुटकर विक्रेताओं ने दुकान सजा रखी हैं।

 

Comments are closed.