[post-views]

इंटरेस्ट के हिसाब से ले दसवीं के बाद सब्जेक्ट : अशोक यादव

37
गुरुग्राम, 11 दिसम्बर (ब्यूरो) : हमारे देश में दसवी क्लास तक सभी स्टूडेंट्स को एक जैसा सब्जेक्ट पढाया जाता है लेकिन इसके विद्यार्थी को अपने इंटरेस्ट के हिसाब से या फिर आगे जाके बारवी के बाद क्या करने है उसके हिसाब से सब्जेक्ट को चुनना होता है अगर आप सही सब्जेक्ट चुनते है तो आगे जाके काफी इसका काफी फायदा होता है 10th यानि बोर्ड एग्जाम पास करने के बाद आपके पास आमतोर पर तीन सब्जेक्ट होते है सबसा पहता आर्ट्स (Arts) दूसरा कॉमर्स (Commerce) और लास्ट साइंस (Science) तो ये मेन सब्जेक्ट है जो आपको दसवी क्लास के बाद चुनना होता है तो आइये जान लेते है इन सब्जेक्ट्स के बारे में.
 10th पास करने के बाद सबसे पहला सब्जेक्ट आता है आर्ट्स (Arts) ये सब्जेक्ट वो बच्चे लेते है जिनके दसवी बोर्ड एग्जाम में कम मार्क्स आते है 50% से लोगो के मन में ये वेहेम है की आर्ट्स लेने से आगे जिंदगी में कुछ भी स्कोप(Scope) नहीं है इस सब्जेक्ट को लेने से कोई फायदा नहीं है लेकिन ऐसा नहीं है इस सब्जेक्ट को अगर आप अच्छे से पढ़ते है तो आगे जाके आप एक अच्छे पॉलिटिशियन , वकील , कोर्ट जज बन सकते है इसके अलावा आप हिंदी संस्कृत के प्रोफेसर भी बन सकते है आगे जाके तो अगर आप आगे जाके पॉलिटिक्स , प्रसानिक सेवा , या वकील बन्ने या समाज सेवा करने में रूचि तो आप आर्ट्स सब्जेक्ट का चुनाव कर सकते है.

 

Comments are closed.