[post-views]

भारत दुनिया की तीसरी बड़ी शक्ति बनने की तरफ अग्रसर : डॉ रामवीर

0 1,553

गुरुग्राम, 10 मई (ब्यूरो) : बीजेपी व्यवसायिक प्रकोष्ठ हरियाणा के सदस्य डॉ रामवीर गोस्वामी ने गुरुग्राम लोकसभा क्षेत्र से पार्टी के उम्मीदवार राव इंद्रजीत सिंह के समर्थन में लोकसभा क्षेत्र में जनसंपर्क स्थापित कर नागरिकों से उन्हें भारी मतों से विजई बनाने की अपील की। डॉ रामवीर गोस्वामी ने कहा कि देश के लोकप्रिय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में केंद्र सरकार ने अपने 10 वर्षों के कार्यकाल में देश के अर्थव्यवस्था को इतना मजबूत किया है कि आज भारत दुनिया की पांचवीं अर्थव्यवस्था के रूप में स्थापित हुआ है और तीसरी बड़ी शक्ति बनने की दिशा में अग्रसर है। पीएम मोदी ने भारत को दुनिया की तीसरी बड़ी शक्ति बनाने का संकल्प लिया है, जो देश के लिए बहुत बड़ी उपलब्धि साबित होगी। इस संकल्प को पूरा करने के लिए पीएम मोदी का तीसरी बार प्रधानमंत्री बनना जरूरी है। रामवीर गोस्वामी ने कहा कि दक्षिण हरियाणा के लोकप्रिय नेता एवं केंद्रीय राज्य मंत्री राव इंद्रजीत सिंह ने अपने कार्यकाल में गुरुग्राम के विकास को मॉडल रूप देने का काम किया है।  उनके प्रयास से जहां गुरुग्राम महानगर विकास प्राधिकरण का गठन हो सका, वहीं मानेसर में नगर निगम का गठन कराने में भी उनका महत्वपूर्ण योगदान रहा। यही नहीं गुरुग्राम नगर निगम का गठन और चुनाव कराने में भी राव इंद्रजीत सिंह की भूमिका महत्वपूर्ण  रही, जिसका लाभ क्षेत्र की जनता को प्राप्त हो रहा है। डॉ रामवीर गोस्वामी ने गुरुग्राम के नागरिकों से निवेदन किया कि राव इंद्रजीत सिंह के पक्ष में मतदान कर उन्हें भारी मतों से विजई बनाएं।

Leave A Reply