[post-views]

बैंकों के साथ 31 मार्च को खुले रहेंगे इनकम टैक्स और जीएसटी ऑफिस

55

नई दिल्ली : आयकर और जीएसटी दोनों टैक्स ऑफिस शनिवार और रविवार को भी खुले रहेंगे. विभाग राजस्व संग्रह का लक्ष्य हासिल करने में जुटा हुआ है. इस कारण ऑफिस को खुला रखने के लिए कहा गया है. केंद्रीय अप्रत्यक्ष एवं सीमा शुल्क बोर्ड (सीबीआईसी) ने कार्यालय ज्ञापन में कहा, ‘करदाताओं की सहायता के लिये पूर्व की तरह सीबीआईसी के सभी क्षेत्रीय कार्यालय चालू वित्त वर्ष के अंतिम सप्ताहांत 30 मार्च और 31 मार्च 2019 को खुले रहेंगे.’

एक्सट्रा काउंटर खोलने के लिए कहा गया
कार्यालय आदेश में केंद्रीय प्रत्यक्ष कर बोर्ड (सीबीडीटी) ने अपने रीजनल ऑफिस से टैक्स पेयर्स द्वारा कर रिटर्न भरने को सुगम बनाने के लिए कहा है. इसके लिये जरूरत के अनुसार 30 और 31 मार्च को अतिरिक्त काउंटर खोलने के लिए कहा गया है. सीबीडीटी ने कहा, ‘आकलन वर्ष 2018-19 के लिये लेट/ रिवाज्ड टैस रिटर्न भरने की अंतिम तिथि 31 मार्च 2019 है. वित्त वर्ष 2018-19, 31 मार्च को खत्म हो रहा है.

News Source : https://zeenews.india.com/hindi/india/

Comments are closed.