[post-views]

भारी बरसात मे जख्मी बंदर को इलाज देने पहुंची निगम मेडिकल टीम 

41

PBK News, 2 जुलाई (ब्यूरो) :नगर-निगम गुडग़ांव को आज सुबह हेल्पलाइन लाइन पर बादशाहपुर कस्बे में उंचाई से गिरने की वजह से एक बंदर बुरी तरह जख्मी होने की शिकायत दर्ज कराई गई। जिसके बाद बंदर के उठ कर चलने तथा हिलने की भी हालात नही रही।

बंदर के गिरने के बाद उसके साथी बंदरों का बड़ा झुंड गलियों में बन गया, जिसके बाद स्थानीय लोग बंदरों के गुस्से के प्रकोप के चलते खुद को सुरक्षित महसूस नही कर रहे थे। स्थानीय लोगों ने निगम प्रशासन को मामले की जानकारी देते हुए मेडिकल हेल्प मांगी गई। शिकायत करने पर मेडिकल टीम की तरफ से एम्बुलेंस तो तुरंत रेफर कर दी गई, लेकीन बरसात की वजह से एम्बुलेंस आने में कुछ देरी हो गई। जिसके बाद बंदर की मौत हो गई, हालाकि मेडिकल टीम ने पहुंच कर बंदर की प्राथमिक उपचार देने के लिए जांच की, लेकिन तब तक बंदर की मौत हो चुकी थी।

मेडिकल टीम में मोजूद गोविन्द ने क्षेत्र में सभी को हेल्प लाइन नम्बर देते हुए कहा कि यदि आस-पास में किसी भी जीव व जानवर परेशानी हो तो वह उसके लिए मेडिकल हेल्पलाइन पर सम्पर्क कर मदद ले सकते है। जिसके लिए मेडिकल टीम मदद के लिए जरुर पहुंचेगी।

 

Comments are closed.