[post-views]

हैलीमंडी लखेरा समाज की समस्यां को लेकर SDM पटौदी के समक्ष नरेश प्रधान कमेटी ने उठाई मांग

2,735

बादशाहपुर, 29 सितम्बर (अजय) : पटौदी क्षेत्र के हैलीमंडी में चूड़ी का व्यापार करने वाले कुछ गरीब लखेरा समाज के परिवार को प्रशासनिक स्तर पर आ रही समस्यां के बारे में जब नरेश प्रधान गुरुग्राम को बताया गया तो उन्होने तुरंत कोर कमेटी के सदस्यों से बातचीत करके इस मुद्दे पर समाज के परिवारों के समाधान पर मथन की बात कही। जिस पर कमेटी के सदस्यों ने अपने स्तर पर अपने अपने सम्बद्ध के अधिकारीयों से बात की। वही अजय राठौर बादशाहपुर ने एस.डी.एम. पटौदी प्रदीप कुमार से बातचीत करते हुए कहा उनके द्वारा की गई कार्यवाही से लखेरा समाज के कुछ गरीब परिवारों की आजीविका पर गहरा असर पड़ा है। जिससे उनके परिवारों के पालन पोषण को लेकर संकट खड़ा हो गया है। जिस पर एस.डी.एम. प्रदीप ने कहा कि कुछ शिकायतों की वजह से प्रशासनिक कार्यवाही की गई है, लेकिन गरीब परिवारों को कोई दिक्कत न हो उसके  लिए अफसरों को निर्देश दिए गये है, रेहड़ी लगाने के लिए वेंडिंग जॉन में उनको स्थांतरण के लिए व्यवस्था की जा रही है वही कारोबार से प्रभावित लोगों से भी बात की जायेगी। नरेश प्रधान एवं कोर कमेटी सदस्य राजबीर हरसरू, संतलाल गहलोत, अजय राठौर बादशाहपुर, मदन चौहान, विनोद चौहान, मनोज नागोरिया, हरीश भोडाकलां, गौरव मानेसर, करतार हैलीमंडी का कहना है कि हैलीमंडी के प्रभावित लखेरा समाज के परिवारों के साथ वह खड़े है, जिनके समाधान के लिए उनकी कमेटी अन्य अधिकारीयों से बातचीत कर समाधान कराने की दिशा में कार्य करेगी।

Comments are closed.