[post-views]

सरकारी अस्पताल जल्द बनाने की उठी मांग, मुलायम के नाम से हो नागरिक अस्पताल : बोहरा

2,538

बादशाहपुर, 3 अक्टूबर (अजय) : गुरुग्राम शहर के शमा रेस्टोरेंट में दोपहर 1 बजे प्रेसवार्ता आयोजित हुई, जिसमे गुरुग्राम से यादव समाज के लोगों ने शहर के पुराने नागरिक अस्पताल को जल्द से जल्द बनाने की जोरदार मांग उठाई और इस अस्पताल का नाम समाजवादी पार्टी के पूर्व सुप्रीमों धरती पुत्र स्व. मुलायम सिंह यादव के नाम से करने की मांग उठाई। उक्त विषय में पत्रकारों को सम्बोधित करते हुए सूबेसिंह बोहरा व अहीर रजिमेंट धरने के संस्थापक अरुण यादव ने कहा कि यह मांग इसलिए भी उठाई जा रही है कि मुलायम सिंह यादव ने देश के जवानों को रक्षा मंत्री रहते हुए विभिन्न सौगात दिलाने का कार्य किया था। बोहरा ने कहा कि उन्होंने सरहद पर शहीद होने वाले जवानों को उनके निवास तक पहुँचने की व्यवस्था भी मुलायम सिंह यादव द्वारा कराई गई थी, जोकि पहले नही थी। अरुण ने बताया कि वही ग्लेशियर में खून जमा देने वाली सर्दी में अपनी सेवायें देने वाले जवानों को विशेष ड्रेस मुहिया कराने का कार्य भी मुलायम सिंह यादव द्वारा किया गया था। उन्होंने अंतिम सांस गुरुग्राम के अस्पताल में ली, जिसके चलते उनके नाम पर शहर का नागरिक अस्पताल स्व. मुलायम सिंह यादव नागरिक अस्तपाल के नाम से किया जाना चाहिए। ऐसे धरती पुत्र नेताओं को इस तरह से अस्पताल का नामकरण करके सच्ची श्रद्धांजलि अर्पित सरकार कर सकती है, जिसके लिए वह सरकार से मांग करते है। इस मौके पर विभिन्न यादव समाज के लोग मोजूद थे।

Comments are closed.