[post-views]

गरीबों को 72 हजार सालाना देने कांग्रेस नेर्तित्व का प्रशंसनीय निर्णय : राजेश यादव

35

बादशाहपुर, 30 मार्च (अजय) : काग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने कंग्रेस की सरकार बनने पर गरीबों को न्यूनतम आय सहायता योजना के तहत देश के 25 करोड़ गरीबों को 72 हजार रुपये सालाना देने का वादा देश की जनता से किया है। इसके साथ ही उन्होनें मोदी जी के प्रचार-प्रसार व आंकड़ों को बढ़ा चढ़ाकर व तोड़ मरोड़ कर पेश करने के लिए बनाए गए नीति आयोग को भंग कर देश के समान विकास के लिए योजना आयोग बनाने का वादा करके जनता का मन मोह लिया है।
भाजपा के जुमलों, झूठी विज्ञापनबाजी से आजिज आ चुकी देश व प्रदेश की जनता कांगेस के पक्ष में बदलाव को तैयार बैठी हैए क्योकि जनता को समझ में आ गया है कि देश के सभी वर्गों मसलन किसान, मजदूर,कर्मचारी, छोटे व्यापारियों का विकास केवल कांगेस पार्टी ही कर सकती है तथा भाजपा केवल बड़े पूंजिपतियों का विकास एवं देश के गरीब का विनाश करती है। कांग्रेस के प्रदेश प्रवक्ता राजेश यादव ने यह बाते कही। राजेश ने कहा कि 2004 में जब यूपीए की सरकार बनी थी तो देश के गांव कस्बों में रहने वाले गरीब को रोजगार देने व उनकी आय बढ़ाने के लिए मनरेगा लागू की गई जिससे देश में 12 करोड़ लोग गरीबी रेखा से उपर उठ गए थे। उन्होनेें कहा कि एक तरफ तो भाजपा गरीबों को 72 हजार सालाना देने का विरोध कर रही है लेकिन दूसरी ओ मोदी जी के चहेते 10-15 बड़े पूंजिपतियों का 3 लाख 17 हजार करोड़ रुपया माफ कर दिया है। ये वही भाजपाई है जिन्होनें मनरेगा को सरकार की विफलता का स्मारक बताया था, लेकिन आज वही लोग मनरेगा पर अपनी पीठ थपथपा रहे है।

Comments are closed.