[post-views]

धूमधाम से सीडी इंटरनेशनल स्कूल में मनाया श्रीकृष्ण जन्माष्टमी

4,477

बादशाहपुर, 18 अगस्त (अजय) : सीडी इंटरनेशनल स्कूल सेक्टर 71 में जन्माष्टमी का त्यौहार विभिन्न एक्टिविटी के साथ मनाया गया। सभी बच्चे श्री कृष्ण, राधा, गोपियां व सुदामा आदि की वेशभूषा पहनकर आए। विभिन्न झांकियों द्वारा श्रीकृष्ण की विभिन्न शिक्षाओं को प्रदर्शित किया गया। दही हांडी फोड़ कर प्रदर्शित किया कि श्री कृष्ण दही माखन को कितना पसंद करते थे। वे खुद भी खाते थे और अन्य ग्वालो को भी खिलाते थे। बच्चों ने गोपियों के रूप में नृत्य कर श्री कृष्ण की रासलीला को प्रदर्शित किया। श्रीकृष्ण के जन्म से संबंधित झांकियां भी बच्चो ने निकाली। बच्चों ने श्रीकृष्ण की लीलाओं को ग्रुप में गीत गाकर प्रदर्शित किया जिनके बोल थे राधा क्यों न जले व ओ कान्हा आदि। छोटे बच्चों ने श्रीकृष्ण मुद्राओं में नृत्य कर मन मोह लिया। इस अवसर पर सी डी ग्रुप की चेयरपर्सन रेखा यादव ने कहा कि सच्ची जन्माष्टमी तभी होगी जब हम श्रीकृष्ण के बताए रास्ते पर चलेंगे। सीडी ग्रुप के डायरेक्टर यशपाल यादव ने सभी बच्चों से आह्वान किया कि वे गीता को अवश्य पढ़ें और उसमें लिखी बातों का पालन करें। नकारात्मकता से बचे तथा कुछ लोग श्री कृष्ण के बारे में नकारात्मकता फैलाते हैं उससे बचें। सीडी इंटरनेशनल स्कूल की वाइस प्रिंसिपल अंजू यादव ने कहा। इस तरह की झांकियों से सभी को शिक्षा मिलती है। इस अवसर पर राजेश यादव, विजय कुंवर, सीमा शर्मा, अंजली शर्मा, सपना, आरती, पूजा, टीना, जतिन यादव व ललित यादव आदि मौजूद रहे।

Comments are closed.